स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर सीरियल्स में से एक है. ऑनएयर होने के 9 साल के बाद भी यह सीरियल फैंस का फेवरेट बना हुआ है. इस सीरियल के इतना पॉपुलर होने की एक वजह कहानी में आने वाले नए मोड़ हैं.

इन दिनों सीरियल की कहानी की बात करें तो उसमें दिखाया जा रहा है कि कार्तिक ने अपनी बचपन की दोस्त आशी से शादी करने का फैसला किया है. इतना ही नहीं बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कार्तिक नायरा को अपनी शादी में बुलाने के लिए उसके घर पहुंच जाता है. इसके बाद नायरा भी कार्तिक से शादी में आने का वादा कर देती है.

एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नायरा कार्तिक को किया गया वादा पूरा करेगी. इतना ही नहीं नायरा की कार्तिक की शादी में पहुंचने की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. हालांकि फैंस के लिए कार्तिक का आशी से शादी करना किसी बड़े झटके से कम नहीं है. फैंस को उम्मीद थी कि किसी भी तरह से आखिरी मौके पर कार्तिक आशी से शादी करने से इंकार कर देगा. लेकिन अब ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है: नायरा की जिंदगी में आने वाला है बड़ा तूफान

इससे पहले नायरा से अपनी बीमारी के चलते कार्तिक से शादी नहीं करने का फैसला किया था. कार्तिक अभी भी नायरा की बीमारी से अनजान है. अब इसके बाद कार्तिक और नायरा की कहानी क्या नया मोड़ लेगी ये जानने के लिए फैंस को आने वाले एपिसोड्स देखने होंगे.