Hina Khan Transformation: टीवी की पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है 2009 में शुरू हुआ था. तभी से ये शो फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. इस शो में अब चौथी जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है. सबसे पहले जेनरेशन में हिना खान नजर आई थीं. वो अक्षरा के रोल में थीं. अक्षरा के किरदार में हिना खान ने घर-घर में पहचान बनाई. फैंस ने उन्हें भरपूर प्यार दिया. वो शो में करण मेहरा के अपोजिट रोल में थीं. 

राजन शाही ने करवाई थी हिना की वैक्स-ब्लीचिंग

हिना का कैरेक्टर एक सीधी-सादी लड़की का था. जिसकी नैतिक से अरेंज मैरिज होती है. शादी के बाद उसकी जिदंगी में क्या-क्या चेंजेस आए ये शो में देखने को मिला था. शो में ज्वॉइंट फैमिली कल्चर को भी दिखाया गया. हिना खान ने सालों तक शो में काम किया. हालांकि, फिर उन्होंने शो छोड़ दिया. ऐसी भी खबरें भी आईं कि उनकी शो के प्रोड्यूसर राजन शाही संग अनबन थी. राजन शाही ने बताया था कि उन्होंने हिना को टर्मिनेट किया था क्योंकि हिना ने वो सीन करने से मना कर दिए थे जहां शिवांगी जोशी के कैरेक्टर को ग्लोरीफाई किया गया था.

हाल ही में सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में राजन शाही ने हिना खान के ग्रूमिंग प्रोसेस के बारे में बताया. राजन ने कहा कि शो की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी थी जब हिना को कास्ट किया गया था. राजन शाही ने हिना का स्पास वैक्सिंग, ब्लीचिंग सेशन करवाए थे. हर उन छोटी डिटेल्स पर ध्यान दिया था जो कैरेक्टर के लिए जरुरी थीं. हिना के बाल फिक्स करवाए थे. एक्सटेंशन फाइनल करवाए थे.

चैनल ने हिना को कास्ट करने से कर दिया था इंकार

राजन ने आगे कहा कि उन्होंने ये भी सुनिश्चित किया कि हिना की रिहर्सल रोज करवाई जाएं. हिना की कास्टिंग पर उन्होंने कहा कि चैनल ने हिना को लीड रोल के तौर पर कास्ट करने से मना कर दिया था. लेकिन वो हिना खान को लेकर श्योर थे. उन्होंने जयपुर में आउटडोर शूट करवाया था. इसमें उन्होंने अपनी जेब से 40 लाख रुपए खर्च किए थे. उन्होंने चैनल से कहा कि अगर शो नहीं चला तो वे उनके पैसे वापस कर देंगे.

ये भी पढ़ें- शादी के चार साल बाद मां बनने वाली हैं 'मर्डर 2' एक्ट्रेस सुलग्ना पाणिग्रही, पति संग वीडियो शेयर कर अनाउंस की प्रेग्नेंसी, बेबी बंप भी किया फ्लॉन्ट