राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 16 साल से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. अभी तक शो में 4 जेनरेशन को दिखाया जा चुका है. ऐसे में आइए जानते हैं तीसरे जनरेशन की अक्षरा और चौथे जनरेशन की अभिरा में कौन ज्यादा अमीर है.
प्रणाली राठौड़ वैसे तो कई सीरियल में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की भूमिका निभाकर. बता दें शो में नायरा और कार्तिक की बेटी होती है अक्षरा. लोगों ने अक्षू के कैरेक्टर में प्रणाली को खूब पसंद किया.
सोशल मीडिया पर हैं मिलियन फॉलोवर्स
हालांकि, काफी पहले ही प्रणाली ने लीप आने के बाद 'ये रिश्ता' को अलविदा कह दिया था. प्रणाली सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनके 2.4 मिलियन फॉलोवर्स भी हैं. टेलीचक्कर के अनुसार ये रिश्ता के एक एपिसोड के लिए प्रणाली 60 हजार रुपए फीस लिया करती थीं.
प्रणाली की नेटवर्थ
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार प्रणाली की नेटवर्थ 3 से 5 करोड़ रुपए के बीच है. बता दें प्रणाली इन दिनों 'कुमकुम भाग्य' में नजर आ रही थीं. हालांकि, अब उनका ये शो ऑफ एयर होने जा रहा है, जिसकी वजह से उनके फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं.
समृद्धि शुक्ला ने दी कार्टून में आवाज
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा की भूमिका निभाने वाली समृद्धि शुक्ला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बता दें एक्टिंग से पहले समृद्धि शुक्ला वॉयस आर्टिस्ट के तौर पर काम करती थीं. एक्ट्रेस ने कई कार्टून शोज में अपनी आवाज दी है. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि पॉपुलर कार्टून डोरेमोन और छोटा भीम में भी समृद्धि ने ही आवाज दी थी.
समृद्धि की नेटवर्थ
एक्टिंग करियर की शुरुआत समृद्धि ने 'सवी की सवारी' से की. टाइम्स नाउ के अनुसार समृद्धि प्रति एपिसोड 70 से 75 हजार रुपए चार्ज करती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक्ट्रेस की नेटवर्थ 1 से 1.5 करोड़ रुपए के बीच है.
बेटी से ज्यादा मां हैं अमीर
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि समृद्धि शुक्ला से ज्यादा अमीर प्रणाली राठौड़ हैं. मजेदार बात तो ये है कि प्रणाली ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला की मां अक्षरा की भूमिका निभाई थी. ऐसे में बेटी अपनी मां से अभी अमीरी के मामले में थोड़ी सी पीछे है.
ये भी पढ़ें:-'अनुपमा' के किचन में रोज आवारा कुत्तों के लिए बनता है एक्स्ट्रा खाना, बोलीं- ये उनका घर है