Harshad Chopra: रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए अब तक कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं. इस सीजन को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. फैंस ये जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि रोहित शेट्टी के शो के नए सीजन का हिस्सा कौन होगा. 


बिग बॉस 17 के कई कंटेस्टेंट बनेंगे रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा


बिग बॉस खत्म होने के बाद फैंस खतरों के खिलाड़ी शो का इंतजार करते हैं. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो को लेकर काफी समय से खबरें आ रही हैं. शो के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 17 के कई कंटेस्टेंट से शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है. 






रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के लिए अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, ईशा मालविया, समर्थ जुरेल और विक्की जैन से संपर्क किया गया है. इन सब के अलावा बिग बॉस ओटीटी 2 स्टार आकांक्षा पुरी और जिया शंकर को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है.


झलक दिखला जा 11 के सितारे शोएब इब्राहिम, विवेक दहिया और अद्रिजा सिन्हा को भी खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है. हालांकि अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है.


हर्षद चोपड़ा को खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए किया गया अप्रोच?


अब एक और बड़े स्टार का नाम चर्चा में है जो रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बन सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभिनेता हर्षद चोपड़ा को खतरों के खिलाड़ी 14 में काम करने के लिए संपर्क किया गया है. लेकिन, हर्षद कभी भी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं रहे हैं और खतरों के खिलाड़ी 14 में उनका जाना फैंस के लिए काफी एक्साइटेड होगा.






 


बता दें कि हर्षद को ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु के किरदार में काफी पसंद किया गया है. प्रणाली राठौड़ के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब अच्छी लगी थी. 


 


यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: अनुपमा के लिए यशदीप का प्यार देखकर नशे में चूर अनुज ने खोया आपा, अब अनु की जिंदगी में आएगा नया ट्वि्स्ट