Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के मुंह से सच निकल गया है औऱ अभिनव ने उसे सुन लिया है. ऐसे में पहले से ही बर्डन झेल रहा अभिनव अब और दब गया है. क्या है मामला आइए जानते हैं..
अभिनव और आरोही की जिंदगी में आएगा तूफानअभिनव ने अपना सबकुछ अक्षरा और अबीर को दे दिया है, लेकिन अबीर को अब पता है कि अभिनव उसका असली पिता नहीं है, ऐसे में वह अपने पिता का पता ढूंढ रहा है. एक तरफ जहां अक्षरा और अभिमन्यु अबीर से ये बात छिपा रहे हैं, वहीं अभिनव भी इस बात से अंजान था कि अबीर को उसकी हकीकत पता है कि वे उसका पिता नहीं है. अब अभिनव तो अबीर को मेहसूस नहीं होने दे रहा था, ऐसे में अबीर ने भी अभिनव को ये बात जरा भी मेहसूस नहीं होने दी कि उसे पता है कि उसका पिता अभिनव नहीं है.
कहानी में आया ट्विस्टकहानी में अब ट्विस्ट ये आया कि अक्षरा और अभिमन्यु जब एक दूसरे से छिपकर बात कर रहे थे, तब अभि ने कहा कि उसे अबीर को सब सच बताना है. लेकिन अक्षरा अभि के हाथ पांव जोड़ती दिखी. उसने अभिनव का वास्ता देकर उसे कहा कि वह इतना दुख कैसे झेलेगा, बहन की शादी है उसे वहां कॉन्संट्रेट करने दो. अक्षरा के मुंह से इस दौरान ये बात भी निकल गई कि अबीर को इस बारे में पता है कि वे उसके पिता नहीं है. ये सुनकर अभिनव शॉक में चला गया.
आने वाले एपिसोड्स में अब जल्द खुलासा होगा कि अबीर का असली पिता अभिमन्यु है अभिनव नहीं. ऐसे में अभिनव अकेला हो जाएगा. वहीं दूसरी तरफ आरोही पर भी दुखों का पहाड़ टूट जाएगा. भाई का घर बसते देखने आई आरोही का ही घर उजड़ जाएगा. बता दें, आरोही और अभिमन्यु की सगाई हो गई थी, रूही के फोर्स करने पर दोनों शादी कर रहे थे. ऐसे में एक बार फिर से आरोही ने सपने सजाने शुरू कर दिए थे. उसके ख्वाबों का घर बनकर तैयार खड़ा हो गया था. तो क्या ये घर टूट जाएगा? जानना काफी दिलचस्प होगा.