Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17July 2023 Latest Episode: इन दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी इंट्रस्टिंग हो गया है. दरअसल, शो में काजोल जो आ रही हैं. काजोल शो में अक्षरा की मदद करने के मकसद से आने वाली हैं. क्या काजोल अक्षरा को अबीर की कस्टिडी दिला पाएंगीं वापस?
काजोल की एंट्री से फैंस खुश, प्रणाली फैंस के लिए गर्व का मोमेंट
शो में प्रणाली राठौड़ को बहुत सुनहरा मौका मिला है, बॉलीवुड डीवा संग स्क्रीन शेयर करने का. ऐसे में प्रणाली के फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि प्रणाली काफी भाग्यशाली है कि छोटी सी उम्र में उन्हें टीवी पर काजोल संग स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है. अब ये रिश्ता की कहानी में अक्षरा काजोल को सबकुछ बताएगी, जिसके बाद काजोल अक्षरा को उसका बेटा वापस दिलाने में उसकी मदद करती दिखेंगी. लेकिन इस बीच उनकी इस जर्नी में काफी मुश्किलें आने वाली हैं, जिसके लिए काजोल ही अक्षरा को प्रिपेयर करेंगी.
शो का नया प्रोमो आया सामने
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अक्षरा एक वकील पर राशन पानी लेकर चढ़ती नजर आती हैं. अक्षरा वकील से कहती हैं कि 'ये मेरे बेटे के कागजात हैं जो मेरी जान से भी ज्यादा जरूरी हैं आप कैसे उन्हें गलत तरीके से लगा सकते हैं.' अक्षरा इस बीच वकील से अपनी फाइल छीन लेगी और जाने लगेगी. तभी वहां काजोल की एंट्री होगी. काजोल अपने हाथ में अबीर की फाइल लेंगी और कहेंगी कि आप अक्षरा शर्मा हैं ना. मैं इस केस पर काम कर रही हूं. अक्षरा इस दौरान अपना दर्द काजोल के साथ शेयर करेंगी, वहीं काजोल एक मां की हिम्मत बढ़ाती दिखेंगी. यहां देखें प्रोमो:-
बता दें, शो में अक्षरा अबीर को लेकर चिंता में है. अभिमन्यु की मां मंजरी अपने पोते अबीर को उसकी मां से ही मिलने नहीं दे रही है. मंजरी पिछले एपिसोड में अक्षरा को सुनाती दिखी थी कि कैसे अबीर का मन लगेगा जब तुम बार बार यहां आ जाओगी. इस पर अक्षरा मंजरी पर भड़कती दिखी थी.
ये भी पढ़ें: क्या सलमान खान ने छोड़ दिया है Bigg Boss OTT 2? हाथ में सिगरेट लिए 'भाईजान' की फोटो हुई थी लीक