नई दिल्ली: मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के फैंस के लिए खुशखबरी है. सीरियल में 'अशोक खन्ना' का किरदार निभाने वाले संग्राम सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.


अभिनेता संग्राम सिंह ने सगाई की खबर इंस्टाग्राम के जरिए दी है. संग्राम ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके फैंस को यह खुशखबरी दी. बता दें कि संग्राम ने जिस लड़की से सगाई की है वह नॉर्वे की रहने वाली हैं और उनका गुरकिरन कौर है.


 


टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए संग्राम ने कहा, ''हां, मैंने सगाई कर ली है. हम 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.'' साथ ही संग्राम ने बताया है कि उनकी शादी अमृतसर में होगी.

 



टीवी अभिनेता और 'ये है मोहब्बतें' के स्टार रमन भल्ला ने संग्राम को बधाई दी है. बता दें कि हाल ही में टीवी के कई बड़े स्टार शादी के बंधन में बंधें हैं. जबकि कॉमेडी स्टार भारती सिंह भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.