नई दिल्ली: स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में जल्द ही बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. पिछले कई दिनों से भल्ला परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ था, लेकिन सीरियल में आने वाला नया ट्विस्ट घर के माहौल को पूरी तरह बदल कर रख देगा.


सीरियल में 'इशिता भल्ला' का पॉपुलर किरदार निभा रही एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के लिये अब मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. दिव्यांका ने सीरियल के नये प्रोमो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इस प्रोमो से जाहिर हो रहा है कि अब उन्हें अपने पति और बेटी में से किसी एक को चुनना होगा.


 


प्रोमो की शुरुआत में रमन भल्ला, इशिता को कह रहे हैं कि अब तुम्हें फैसला करना होगा. रमन का जवाब देते हुए इशिता ने भी कहा है कि रुही उनके रिश्ते की नींव हैं. यह सुनकर मालूम चलता है कि आने वाले दिनों में इशिता अपने पति का छोड़कर अपनी बेटी का साथ देने वाली हैं.


बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ही रमन भल्ला रुही और निखिल के रिश्ते को काफी परेशान हैं. रमन को निखिल की सच्चाई की मालूम चल चुकी है और वह चाहता है कि रुही उससे दूर रहे. लेकिन अब तक रुही ने रमन के बातों को अनसुना ही किया है.