स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' पिछले कई सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. अब सीरियल के फैंस के लिए अब एक बुरी खबर यह है कि यह शो टीआरपी रेंटिंग्स में टॉप 10 से बाहर हो गया है. रेंटिंग्स में खराब परफॉर्म करने की सबसे बड़ी वजह सीरियल में हर दिन आने वाले नए-नए ट्विस्ट हैं.

'ये है मोहब्बतें' के टीआरपी रेंटिंग्स में खराब परफॉर्म करने की शुरुआत सीरियल में आदि के मौत वाले ट्वि्स्ट से हुई. इस ट्विस्ट में दिखाया गया कि इशिता ने खुद अपने हाथों से आदि का खून कर दिया. इस घटना के बाद रमन इशिता से नफरत करने लगा और दोनों अलग-अलग हो गए.

दर्शकों को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने इस बात की शिकायत एकता कपूर से भी की. लेकिन एकता ने उस वक्त जवाब दिया कि सीरियल की कहानी को आगे ले जाने का काम टीम पर निर्भर करता है.

हालांकि इसके बाद सीरियल में इशिता और रमन को करीब लाने की कोशिश की जा रही है. पर रोशनी और उसके ब्वॉयफ्रेंड के ट्विस्ट ने एक बार फिर फैंस को निराश किया है. एक ओर जहां रमन चाहते हैं कि आदि का बच्चा उन्हें मिले, वहीं इशिता रोशनी के पास ही बच्चे को करने देने की वकालत कर रही हैं. अब देखना होगा कि मेकर्स एक बार फिर टीआरपी रेंटिंग्स में सीरियल की वापस लाने के लिए क्या नया ट्विस्ट लेकर आते हैं.