ये रिश्ता फेम Mohena Kumari ने ससुर के बर्थडे में किया जमकर डांस, दिखाया बेटी का चेहरा
Mohena Kumari Daughter Face Reveal: मोहेना कुमारी ने बेटी का चेहरा फैंस को दिखा दिया है. एक्ट्रेस ने ससुर के बर्थडे सेलिब्रेशन में खूब एंजॉय किया.
Mohena Kumari Daughter Face Reveal: ये रिश्ता क्या कहलाता फेम एक्ट्रेस मोहेना कुमारी अब पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं. उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाई हुई है. एक्ट्रेस दो बच्चों की मां हैं और अपना समय फैमिली के साथ बिताती हैं. इसके अलावा वो डांस भी करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी गौरिता का चेहरा फैंस को दिखाया. उन्होंने अपने ससुर सतपाल जी महाराज के बर्थडे सेलिब्रेशन में बेटी का चेहरा दिखाया.
मोहेना ने दिखाया बेटी का चेहरा
सतपाल जी महाराज का बर्थडे सेलिब्रेशन में सत्संग हुआ, जहां आम पब्लिक पहुंचीं. इसी दौरान मोहेना भी अपनी बेटी के साथ पहुंची थी. मोहेना ने अपनी बेटी को लहंगा-चोली पहनाया था और साथ में बिंदी भी लगाई थी. उनकी बेटी बेहद क्यूट लग रही थी. बर्थडे सेलिब्रेशन में पूरी फैमिली ने हिस्सा लिया और मोहेना ने पति संग डांस भी किया. सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन के फोटोज और वीडियोज वायरल हैं.
View this post on Instagram
इस फंक्शन के लिए मोहेना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी. अपने लुक को उन्होंने फिशटेल ब्रेड, लाल बिंदी डायमंड जूलरी से कंप्लीट किया. मोहेना का लुक पहले से काफी बदला-बदला नजर आया. एक्ट्रेस का वजन भी पहले से बढ़ गया है.
View this post on Instagram
बता दें कि मोहेना रीवा की राजकुमारी हैं. उन्हें डांसिंग का बहुत शौक है. वो डांस इंडिया डांस 3 का हिस्सा रही थीं. यहीं से उन्हें पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और वो शो दिल दोस्ती डांस, प्यार तूने क्या किया, गुमराह, सिलसिला, फियर फाइल्स, नया अकबर बिरबल जैसे शोज में दिखीं. वो झलक दिखलाजा में कोरियोग्राफर भी थीं. उन्हें शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से भी नेम-फेम मिला. इस शो में वो कीर्ति गोयंका के रोल में थीं. शो में उनका रोल काफी चर्चा में रहा था.
ये भी पढ़ें- खुद को कैसे फिट रखते हैं Amitabh Bachchan? डायट सीक्रेट का हुआ खुलासा, छोड़ दी हैं खाने की ये चीजें