Rajesh Khanna and Amitabh Bachchan News: महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं. इस शो में वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा आ गया था जब उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मना बना लिया था और वो ऑटो चलाने का सोच रहे थे. लेकिन फिल्म जंजीर ने सबकुछ बदल दिया.

जंजीर ने बदली थी अमिताभ की किस्मत

बता दें कि उस समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना को फिल्म जंजीर के लिए कंसीडर किया जा रहा था. लेकिन राइटर सलीम और जावेद ने अमिताभ बच्चन की कास्टिंग पर जोर दिया. अमिताभ ने बताया कि जंजीर उनके करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई. उस वक्त राजेश खन्ना बहुत पॉपुलर थे. उनके फैंस उनकी पूजा करते थे. लड़कियां कार के टायर की मिट्टी को अपने माथे पर लगाती थीं. उस वक्त वो स्ट्रगलिंग एक्टर थे और उन्होंने उम्मीद नहीं था कि वो रोल उन्हें मिलेगा लेकिन सलीम-जावेद ने उन्हें चुना और उनकी लाइफ बदल गई.

अमिताभ ने बताया कि फिल्म बॉम्बे टू गोवा ने जंजीर दिलाने में उनकी मदद की. जावेद अख्तर ने फिल्म के उस सीन को नोट किया जहां शत्रुघ्न सिन्हा से थप्पड़ पड़ने के बाद भी अमिताभ बच्चन शांत रहे थे और अपना सैंडविच खाते रहे थे. इस मोमेंट ने जावेद अख्तर को अमिताभ बच्चन के लिए राजी कर लिया था.

बता दें कि अमिताभ और राजेश ने फिल्म आनंद, नमक हराम जैसी फिल्मों में काम किया है. अमिताभ और राजेश ने जब फिल्म आनंद में काम किया था तो उस वक्त अमिताभ के करियर की शुरुआत थी और राजेश खन्ना सुपरस्टार थे.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 49: डेढ महीने किया एकछत्र राज, अब ‘पुष्पा 2’ की घट रही कमाई, लेकिन 49वें दिन फिर बना दिया नया रिकॉर्ड