Woh To Hai Albelaa:  स्टार भारत के शो 'वो तो है अलबेला' का मौजूदा ट्रैक चर्चा का विषय बन गया है.  इस शो ने काफी चर्चा पैदा की है और एक्टर शाहीर शेख और हिबा नवाब की तरफ से निभाए गए कान्हा और सयुरी के बीच की शानदार केमिस्ट्री से फैंस हैरान हैं. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो जल्द ही एक साल का लीप लेने जा रहा है और एक्टर करण वीर मेहरा कहानी में और मसाला जोड़ने के लिए शो में एंट्री कर गए हैं.  खबर है कि उनकी जोड़ी हिबा नवाब के किरदार सयुरी के साथ होगी. हालिया ट्रैक के मुताबिक, रश्मि की तरफ से धक्का देने के बाद सायुरी चट्टान से गिर जाएगी. 


जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स दावा किया जा रहा है, यह शो सयुरी की मौत परिवारवालों के लिए एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आने वाली है.  वे यह जानकर हैरान हो जाएंगे जबकि कान्हा को लगता है कि सायुरी जिंदा है और मर नहीं सकती.  शो में लीप आता है और शो में हिबा नवाब सांची का किरदार निभाती नजर आएंगी.  करण को उनके अपोजिट विक्रात नाम के किरदार में लिया जाएगा. 


सयुरी सांची बनकर लेगी शो में एंट्री


आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि विक्रांत सांची से बेहद प्यार करता है.  विक्रांत इलेक्ट्रीशियन पर भड़क जाता है और गुस्से में मिर्ची पाउडर के सामने पंखा चला देता है.  सांची को तकलीफ होते देख विक्रांत आक्रामक हो जाता है.  कान्हा खुश होता है और सबको बताते हैं कि सयुरी मरी नहीं है.  वहीं इसे जानने के बाद रश्मि टेंशन में आ जाती है क्योंकि उसे पता चलता है कि सयुरी अभी मरी नहीं है. 


शो की कहानी किस ओर रुख करेगी जानने के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ. 


यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने कियारा आडवाणी से पूछा बेडरूम से जुड़ा ऐसा सवाल, एक्ट्रेस का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल