Ridhima Pandit Shubman Gill: रिद्धिमा पंडित और शुभमन गिल को लेकर पिछले कुछ वक्त तक से काफी खबरें आ रही थीं. कहा जा रहा था कि रिद्धिमा गिल के दिल की धड़कन बनने के लिए तैयार हैं और दोनों जल्द शादी करने जा रहे हैं. लेकिन अब इन दावों को रिद्धिमा पंडित ने खारिज कर दिया है. बहू हमारी रजनीकांत अभिनेत्री ने कहा है कि वह दिसंबर 2024 में शुभमन गिल के साथ शादी के बंधन में नहीं बंधने जा रही हैं. 

रिद्धिमा पंडित ने किया खुलासा टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो रिद्धिमा पंडित ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैं रिपोर्टर्स के बहुत से कॉल से जग गई, वो सब मेरी शादी के बारे में सवाल पूछ रहे थे कि क्या मैं शादी कर रही हूं या नहीं. लेकिन अगर मेरी जिंदगी में ऐसा कुछ होने वाला होगा तो मैं खुद इस बात की घोषणा करूंगी. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है’. 

रिद्धिमा और शुभमन के डेटिंग के चर्चेबता दें कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी शुभमन और रिद्धिमा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन वह अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहते हैं, लेकिन वह इस बात ढिंढोरा नहीं पीट रहे हैं. दें कि रिद्धिमा पंडित बहू हमारी रजनीकांत और खतरा खतरा खतरा जैसे टेलीविजन शो में नजर आई थीं. इसके अलावा वह बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भी नजर आई थीं. 

शुभमन गिल और सारा के चर्चेशुभमन गिल की बात करें तो उनका नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और कई बार सारा अली खान के साथ भी जोड़ा जाता है. शुभमन गिल को कई बार सारा अली के साथ स्पॉट भी किया जा चुका है. हालांकि इन सब दावों में कितनी सच्चाई है, अभी तक किसी भी बात का खुलासा नहीं हो पाया है. 

रिद्धिमा पंडित वर्कफ्रंंट वहीं रिद्धिमा पंडित की बात करें तो वह टीवी के मशहूर शो नागिन से वापसी के लिए तैयार हैं. इस बार यह नागिन का सातवां सीजन होगा. रिद्धिमा का नामिन में रोल श्रीदेवी की फिल्म नगीना से प्रेरित बताया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Srikanth Box Office Collection Day 22: ‘श्रीकांत’ को मिला सिनेमा लवर्स डे का फायदा, 22वें दिन फिर कमाई में आई तेजी, खाते में आए इतने करोड़