स्टार प्लस के शो 'कसौटी जिंदगी के-2' के प्रोमो बाहर आने के बाद फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसी खबरें थीं कि इस सीरियल को 10 सितंबर से स्टार प्लस पर ऑनएयर किया जाएगा. मगर हालिया रिपोर्ट की मानें को अब यह शो 10 सितंबर के बजाए 25 सितंबर को ऑनएयर होगा.

हालांकि, एबीपी न्यूज़ इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, '''कसौटी जिंदगी के 2' का पहला टेलीकास्ट 10 सितंबर के बजाए 25 सितंबर को ऑनएयर किया जाएगा.'' शो की तारीख आगे क्यों बढ़ाई गई इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.

एरिका फर्नांडीस और पार्थ समथान 'कासौटी...2' के लिए नई प्रेरणा और अनुराग का किरदार निभा रहे हैं. पिछले सीजन में श्वेता तिवारी और सेज़ेन खान की बेहतरीन केमिस्ट्री ने इस जोड़ी को खास बनाया था.

इस शो में विलेन का किरदार भी कम मशहूर नहीं है. कोमोलिका के किरदार में उर्वशी ढोलकिया ने दर्शकों पर एक अलग छाप छोड़ी थी. माना जा रहा है कि कोमालिका के इस अहम किरदार को हिना खान निभाएंगी.

पार्थ, एरिका और हिना के अलावा इसमें काली प्रसाद मुखर्जी, कानपूरिया पंडित, साहिल आनंद, शुभावी चौकसी और उदय टिकेकर भी अहम किरदारों में होंगे.