Jennifer Winget: टीवी मशहूर अदाकारा जेनिफर विंगेट का शो टीआरपी लिस्ट में कभी टॉप पर शुमार रहता था. जेनिफऱ एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर टेलीविज़न इंडस्ट्री में टॉप डिमांडिंग फीमेल एक्ट्रेस की बुलंदिया छू रही थीं, उन्होंने कसौटी ज़िन्दगी की, दिल मिल गए, सरस्वतीचंद्र, बेहद, बेपनाह, बेहद 2, सीरियल में अपने मजबूत किरदार और अभिनय से उन्हें घर-घर में पहचान बनाई. जबकि बेहद में उनके ग्रे शेड के किरदार को लोगो ने इस क़द्र पसंद किया कि आज  माया के किरदार से लोगो के सर चढ़ कर बोलता है.


10 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग

हालांकि जेनिफर ने अपने करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र से ही कर दी थी. इस दौरान वह राजा की आएगी बारात, अकेले हम अकेले तुम, राजा को रानी से प्यार हो गया में बाल किरदार में नजर आ चुकी हैं, उन्होंने शका लाका बूम बूम में भी काम किया है. इसके अलावा जेनिफर ने कई शोज और वेब सीरीज कोड म में भी काम कर चुकी है.


क्यों टीवी से दूर हैं जेनिफर विंगेट?


जेनिफर काफी फिट और हेल्दी लाइफ जीती हैं. जेनिफर कहती है की उन्हें जिम जाना पसंद नहीं इसलिए वह घर में ही वर्कआउट करती हैं और हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं. इन दिनों जेनिफर छोटे परदे से दूर है इस पर उनका कहना है? एक्ट्रेस ने कहा वह कुछ बड़ा करने वाली हैं जो चैलेंजिंग के साथ कुछ अलग हो उन्हें अलग अलग तरह के रोल्स में मोल्ड होना पसंद है. वह अपने करियर में रिस्क नहीं लेना चाहतीं इसलिए उन्होंने अभी जल्दबाजी न करते हुए किसी बड़े  प्रोजेक्ट की तलाश में हैं. इसके अलावा जेनिफर के बारे में बहुत कम लोगो को पता हैं की जेनिफर तीन तीन ब्रांड्स की ब्रांड अम्बैसेडर है जिनमें से यह रहे उनके नाम पैसे कॉस्मेटिक इंडिया, इवन इंटेक्स परफ्यूम, और स्केचर्स हाई लाइट्स जैसे प्रोडक्ट का विज्ञापन करती हैं.


यह भी पढ़ें- जिया खान केस में बरी होने के बाद Sooraj Pancholi पहुंचे दिल्ली, गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेक लगाई अरदास