Valentine's Day 2024 : अंकिता लोखंडे और विक्की जैन काफी पॉपुलर कपल में से एक हैं. हाल ही में दोनों बिग बॉस 17 के घर में नजर आए थे. शो में अंकिता और विक्की के बीच काफी झगड़े देखने को मिले थे. कई बार तो कपल के बीच अनबन इस कदर बढ़ गई थी अंकिता विक्की से कह दिया था वो उनके साथ नहीं रहेंगी. लेकिन शो के आखिर में दोनों के बीच सब कुछ ठीक होता नजर आया. 


अब शो खत्म हो गया है और शो खत्म होने के बाद अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक साथ ही नजर आ रहे हैं. दोनों ने बिग बॉस के बाद अपने घर पर एक पार्टी रखी वहीं, वो हाल ही में बिग बॉस की सक्सेस पार्टी में भी एक साथ शामिल हुए थे. लेकिन आज वैलेंटाइन डे पर अंकिता और विक्की का कोई पोस्ट सामने नहीं आया है. 


अंकिता लोखंडे ने विक्की के साथ क्यों नहीं मनाया वैलेंटाइन डे?
अंकिता और विक्की ने वैलेंटाइन डे नहीं मनाया है. इस प्यार के दिन को एक साथ ना मनाने पर फैंस के दिमाग में भी कई सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में अंकिता ने इन सभी सवालों का जवाब दिया है.  अंकिता लोखंडे ने ईटाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने विक्की संग वैलेंटाइन डे ना मनाने की वजह का खुलासा किया है.





अंकिता ने इस दौरान कहा है कि- वैलेंटाइन डे मेरे लिए और विक्की के लिए कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है. हमारे लिए हर दिन ही वैलेंटाइन डे है. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि इस बार का वैलेंटाइन डे वो अपनी फैमिली के साथ मना रही हैं कि क्योंकि बिग बॉस 17 में रहने की वजह से वो उनसे बहुत लंबे समय तक के लिए दूर थी. 


अंकिता ने आगे बताया कि विक्की किसी काम की वजह से अपने होमटाउन बिलासपुर गया है इसलिए इस बार उनके लिए कोई वैलेंटाइन डे नहीं है. ये कोई नहीं बात भी नहीं है क्योंकि वो अक्सर अपने काम की वजह से बाहर ही रहता है. 

इस फिल्म में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे 
वर्क फ्रंट की बात करें तो , बिग बॉस 17 के बाद अंकिता लोखंडे रणदीप हुड्डा के फिल्म वीर सावरकर में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो एक अहम किरदार निभाएंगी. इसके अलावा खबरें हैं कि एक्ट्रेस एकता कपूर की शो नागिन में भी नजर आ सकती हैं. फिलहाल इस शो के लिए अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने ससुर केविन जोनस को यूं किया बर्थडे विश, दादा-पोती की शेयर की अनदेखी तस्वीर