Who Is Owner of The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है. इसे कपिल शर्मा (Kapil Sharma) होस्ट करते हैं. सालों से ये कॉमेडी शो ऑडियंस को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर रहा है. किरदार बदले, लेकिन शो की पॉपुलैरिटी टस से मस नहीं हुई. कपिल ने 2016 में इस शो की शुरुआत की थी, लेकिन आज इसके मालिक कोई और हैं. क्या आप जानते हैं कि प्रेजेंट टाइम में ‘द कपिल शर्मा शो’ के मालिक कौन हैं? नहीं! तो यहां जानिए.


कौन हैं ‘द कपिल शर्मा शो’ के मालिक?


जब साल 2016 में कपिल शर्मा ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘के9’ के बैनर तले अपना कॉमेडी शो शुरू किया था, तब इसने पॉपुलैरिटी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. शो को खूब पसंद किया गया. पहले कपिल को सेलेब्स को बुलाना पड़ता था, लेकिन बाद में खुद सेलिब्रिटीज अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए शो में आने लगे. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन तभी कपिल शर्मा विवादों में छा गए. उनकी सुनील ग्रोवर से भी लड़ाई हो गई और उन्होंने शो छोड़ दिया. फिर मजबूरी में कपिल को अपना शो बंद करना पड़ा. उस वक्त जिसने उनकी मदद की थी, वह कोई और नहीं बल्कि सलमान खान थे.


जी हां, सही पढ़ा आपने. कपिल शर्मा शो के नए मालिक कोई और नहीं बल्कि सल्लू मियां हैं. पहला सीजन बंद होने के बाद जब कपिल परेशान थे, तब सलमान ने उनकी मदद की और के9 व त्रियंभ एंटरटेनमेंट एंड मीडिया के साथ मिलकर फिर से ‘कपिल शर्मा शो’ बनाया. आज इस शो की बदौलत कपिल शर्मा सबसे रईस कॉमेडियन में से एक हैं. सलमान खान अक्सर शो में गेस्ट बनकर आते रहते हैं.






सलमान खान करेंगे अपनी फिल्म का प्रमोशन


सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का प्रमोशन कपिल शर्मा शो में करते दिखाई देंगे. बीते दिनों सलमान पूजा हेगड़े, शहनाज गिल और बाकी स्टार कास्ट के साथ कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग करने भी पहुंचे. ये फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.


यह भी पढ़ें- Armaan Malik Gym Fees: यूट्यूबर अरमान मलिक ने खोला नया जिम, महीने की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश