Khatron Ke Khiladi 13 Premier: टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ सबसे पसंदीदा शोज में से एक है. इसे सालों से बी-टाउन के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होस्ट कर रहे हैं. जिस तरह उनके फिल्मों में भरपूर एक्शन और स्टंट देखने को मिलता है, उनके शो में भी खतरनाक से खतरनाक स्टंट देखकर सभी कंटेस्टेंट्स की हालत खराब हो जाती है. स्टंट बेस्ड शो के 12 सीजन बेहद सफल रहे, अब 13वें सीजन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. जल्द ही इसका 13वां सीजन भी टीवी में दस्तक देने वाला है. आइए आपको बताते हैं शो की शुरुआत कब और किन कंटेस्टेंट्स के साथ हो रही है.


कब से शुरू होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 13’


2008 से प्रसारित हो रहे ‘खतरों के खिलाड़ी’ के हर सीजन का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार करती है. इस बार भी ऑडियंस ये जानने के लिए बेसब्र है कि आखिर 13वां सीजन कब शुरू होगा. तो हम बता दें कि चर्चाएं जोरों पर हैं कि 13वां सीजन 17 जुलाई से ऑन-एयर हो सकता है. मई में सभी कंटेस्टेंट्स शूटिंग के लिए रवाना हो जाएंगे और फिर जुलाई में कलर्स टीवी पर रात 9.30 बजे से शो ऑन-एयर हो जाएगा.


‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के कंटेस्टेंट्स


‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में कई दिग्गज सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) का नाम तो कंफर्म बताया जा रहा है. हालांकि, जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें उर्फी जावेद, सौंदर्या शर्मा, मुनव्वर फारूकी, प्रियंका चाहर चौधरी, दिशा परमार, नकुल मेहता, अर्चना गौतम, अवनीत कौर जैसे सितारे शामिल हैं. अभी तक कंफर्म लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इन सितारों को मेकर्स ने अप्रोच किया है. फिलहाल, चैनल, मेकर्स या फिर कंटेस्टेंट्स की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.


यह भी पढ़ें- YRKKH: पत्नी के नाम पर आरोही की जगह अक्षरा का नाम लेगा अभिमनन्यु, मंजरी करेगी घर में कलेश