Kapil Sharma Ali Asgar Controversy: अली असगर ने अपने करियर में कई टीवी सीरियल्स में काम किया है, लेकिन ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (Comedy Nights With Kapil) में उनके ‘दादी’ के किरदार को खूब पसंद किया गया. उनके सेंस ऑफ ह्यूमर के तो हर कोई दीवाने हैं और दादी के रोल में उनकी कॉमेडी ने सालों तक लोगों को एंटरटेन किया. हालांकि, एक वक्त आया, जब अली ने अचानक शो को अलविदा कह दिया. शो छोड़ने के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अली के बारे में एक बयान दिया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.


अली असगर पर कपिल शर्मा ने दिया था ये बयान


दरअसल, कॉमेडियन कपिल शर्मा साल 2019 में अरबाज खान (Arbaaz Khan) के शो ‘पिंच’ में पहुंचे थे. पहले सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) और फिर अली असगर (Alia Asgar) के शो छोड़ने से वह काफी आहत थे. उन्होंने अरबाज संग बातचीत में जाहिर किया था कि, वह अली को  ब्लॉक करना चाहते हैं. कपिल ने कहा था, “मैं अली भाई को ब्लॉक करना चाहूंगा, क्योंकि मुझे समझ ही नहीं आया वो गए क्यों.”


अली असगर और कपिल शर्मा की लड़ाई के लगे थे कयास


अली असगर से पहले सुनील ग्रोवर ने भी शो को छोड़ दिया था. सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा (Kapil Sharma Sunil Grover Fight) के बीच लड़ाई हो गई थी और कपिल ने कॉमेडियन पर हाथ उठा दिया था. सुनील ने अचानक शो को छोड़ दिया था. फिर अली असगर ने भी शो छोड़ा तो लोगों को लगा कि, कपिल की उनसे भी लड़ाई हुई है. हालांकि, बाद में अली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि, उनकी और कपिल की लड़ाई नहीं हुई थी. मेकर्स के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट में कुछ बदलाव हुए, जिससे वह खुश नहीं थे.


अली असगर के शोज


अली ने ‘कहानी घर घर की’, ‘द ड्रामा कंपनी’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘तू तू मैं मैम’, ‘काव्यांजली’, ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ जैसे कई सीरियल्स में काम किया है. हालांकि, उन्होंने ज्यादा कॉमेडी शोज में पॉपुलैरिटी हासिल की है. ‘अकबर का बल बीरबल’, ‘एफआईआर’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘जीनी और जीजू’, ‘कानपुर वाले खुरानास’ जैसे शोज में काम किया.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 'तेरे सामने सौंदर्या से बात नहीं कर पाएगा अंकित,' अर्चना के भड़काने से प्रियंका का फूटा गुस्सा