Ankita Lokhande Casting Couch: पॉपुलर टीवी शो पवित्र रिश्ता के जरिए अंकिता लोखंडे घर-घर में मशहूर हुईं. अर्चना के कैरेक्टर से वो काफी आगे बढ़ीं. ये शो 2009 से लेकर 2014 तक टीवी पर चला और इतनी हो शोहरत भी मिली. यहीं उनकी मुलाकात सुशांत सिंह राजपूत से हुई जो शो में शुरुआत के तीन साल मानव देशमुख के किरदार में थे. 

अंकिता हिंदी इंडस्ट्री में आउटसाइडर थीं. उन्हें कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. उन्होंने 2021 में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके साथ कास्टिंग काउच की घटना हुई थी जिसके बाद वो शॉक में थीं. 

बॉलीवुड बबल से बतचीत में उन्होंने कहा था- बहुत पहले जब मैं छोटी थी तो मुझे साउथ फिल्म के लिए बुलाया गया था. उसने मुझे अपने कमरे में बुलाया और पूछा- अंकिता मैं तुमसे कुछ पूछना चाहता हूं. आपको कंप्रोमाइज करना पड़ेगा. मैं उस वक्त 19-20 साल की थी, पर मैं काफी स्मार्ट थी. और मैंने उससे पलट कर पूछा- आपके प्रोडयूसर किस तरह का कंप्रोमाइज चाहते हैं, क्या वो चाहते हैं कि मैं पार्टी और डिनर में जाऊं. तब उस शख्स ने कहा- आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा. पर उसने जैसे ही कहा मैंने उसकी बैंड बजा दी. मैंने साफ कह दिया था- मुझे लगता है कि आपके प्रोड्यूसर सोने के लिए एक लड़की चाहते हैं, काम करने के लिए एक टैलेंटेड गर्ल नहीं. और मैं वहां से निकल गई. इसके बाद उसने मुझसे माफी मांगी, फिल्म में लेना चाहा. पर मैंने फिल्म के लिए साफ-साफ मना कर दिया. 

दूसरी बार ऐसी घटना अंकिता के साथ तब हुई जब वो टीवी शो से फिल्मों में आईं. अंकिता ने कहा- जब मैं फिल्मों में वापस आई, मुझे इससे फिर गुजरना पड़ा. मैं उस एक्टर का नाम नहीं लेना चाहती, वो बड़ा एक्टर है, हर कोई जानता है. पर जैसे ही उसने मेरा हाथ पकड़ा मुझे वाइब्स आई और मैंने उससे हाथ छुड़ा लिया. मैं समझ गई थी, अब मेरा यहां नहीं होगा. वहां लेने देने का रिश्ता था, मैं वहां से चली गई.

बता दें कि अंकिता ने 2019 में कंगना रनौत कि फिल्म मनिकर्णिका के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था. वहीं अब अंकिता के बिग बॉस 17 में आ गई हैं.

ये भी पढ़ें- ABP Southern Rising Summit 2023 : दक्षिण के अभिनेता एक परिवार की तरह हैं, हमारा व्हाट्सऐप ग्रुप है : सुहासिनी मणिरत्नम