Harnaaz Sandhu On Miss Universe 2023: ग्लोबल स्टार और मिस यूनिवर्स 2021 की विनर हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) हाल में अमेरिका में मिस यूनिवर्स 2023 पेजेंट में शामिल हुई थीं. संधू ने आर 'बोनी गेब्रियल को मिस यूनिवर्स 2023 का ताज पहनाया था. इस दौरान संधू ने स्टेज पर फाइनल वॉक किया जिसमें उन्होंने एक खास ड्रेस पहनी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


स्टेज पर इमोशनल हो गईं हरनाज
मिस यूनिवर्स 2023 के स्टेज पर फाइनल वॉक करते हुए हरनाज संधू काफी इमोशनल नजर आईं. उन्होंने अपने आंसुओं को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन रोक न सकीं.  मिस यूनिवर्स के रूप में मंच पर वॉक करने के लिए हरनाज ने बेहद यूनिक गाउन पहना था. उन्होंने खूबसूरत ब्लैक गाउन को कैरी किया जिसपर भारत की दो पूर्व मिस यूनिवर्स की तस्वीरें छपी थीं. 






सुष्मिता और लारा को दिया ट्रिब्यूट
हरनाज संधू जब स्टेज पर पहुंची तो उनका ग्रैंड वेलकम किया गया था. कंटेस्टेंट ने उनके लिए ताली बजाईइस मौके पर सबसे ज्यादा लाइम लाइट संधू के गाउन ने चुरा ली. इस गाउन पर सुष्मिता सेन का 1994 का पेजेंट- विनर का मोमेंट डिजिटली डिजाइन किया गया था. साथ में लारा दत्ता की तस्वीर भी थी. संधू के इस अंदाज को देख भारतीय दर्शक भी फिदा हो गए. 


इवेंट में दर्शकों को नमस्ते करती दिखीं हरनाज
हरनाज संधू ने स्टेज पर पहुंचकर दर्शकों को नमस्ते करके अभिवादन किया और फ्लाइंग किस भी दिए. वॉक करने के दौरान संधू लड़खड़ाती हुई दिखाई दीं लेकिन जल्दी उन्होंने बैलेंस भी बना लिया. मिस यूनिवर्स के ऑफिशियल अकाउंट से संधू का वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कैप्शन लिखा, ''आंसुओं को थाम लीजिए क्योंकि हरनाज कौर मिस यूनिवर्स के तौर पर आखिरी बार स्टेज संभालेंगी.''






हरनाज के स्टेज पर जाने तक उनकी मिस यूनिवर्स की जर्नी के बारे में बताया गया था. इतना ही नहीं हरनाज ने ही संयुक्त राज्य अमेरिका की आर'बोनी गेब्रियल को मिस यूनिवर्स 2022 का ताज पहनाया था. इवेंट में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल पहली फर्स्ट रनर-अप और डोमिनिकन गणराज्य की आंद्रेना मार्टिनेज सेकंड रनर-अप रही थीं. 


बता दें कि,  हरनाज़ संधू साल 2021 में लगभग दो दशकों के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब भारत वापस लेकर आई थीं. संधू से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 1994 में ये खिताब जीता था और उनके बाद साल 2000 में एक्ट्रेस लारा दत्ता ने इसे हासिल किया था.


यह भी पढ़ें- राखी सावंत से लेकर चारू असोपा तक...शादी से पहले ही जब इन 8 टीवी स्टार्स की टूट गई सगाई, देखें फुल लिस्ट