Divyanka Tripathi Angry On Vivek Dahiya: ये है मोहब्बतें (Yeh Hai Mohabbatein) और ये है चाहते (Yeh Hai Chahatein) जैसे शानदार धारावाहिकों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी टीवी (TV) की दुनिया की जानी मानी अदाकारा (Actress) हैं. दिव्यांका त्रिपाठी करवा चौथ को मनाने में भी किसी से पीछे नहीं हैं. हालांकी इस खास मौके पर दिव्यांका अपने पति विवेक दहिया (Vivek Dahiya) पर भड़क गईं. इसके साथ उन्होंने पति पर भड़कते हुए वीडियो को इस्टाग्राम पर भी शेयर कर दिया. आइए जानते है कि आखिर क्यों अभिनेत्री को पति पर भड़कना पड़ा.


पति पर भड़कते हुए वीडियो को किया शेयर


आज करवा चौथ के मौके पर तमाम सुहागने अपने पति की लंबी उम्र के लिये व्रत रखती हैं. दिव्यांका ने भी अपने पति विवेक दहिया (Vivek Dahiya) के लिये व्रत रखा, लेकिन वो अपने पति पर भड़कती हुई नजर आईं. दिव्यांका द्वारा शेयर किये वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने पति विवेक दहिया को खाने के लिये बुला रही हैं, लेकिन विवेक उनकी बात नहीं सुन रहे हैं तो दिव्यांका ने पति से कहा कि 'तुम बहरे हो क्या?' इसके बाद उनके पति विवेक दहिया ने पत्नी को शांत करने के लिये कहा कि 'यार तुम सुंदर हो तो क्या कुछ भी कहोगी' खुद को सुंदर सुनते ही दिव्यांका का गुस्सा शांत हो गया.






इंस्टाग्राम पर रहती है एक्टिव


दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) का शुमार टीवी की दुनिया की बहुत खूबसूरत अभिनेत्रियों में किया जाता है. बता दें कि मनोरंजन जगत की ये हसीन अदाकारा (Actress) इंस्टाग्राम (Instagram) पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती है. वो आए दिन अपने फैंस के लिये नये-नये फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर दिव्यांका त्रिपाठी के 21.4 मिलियन फॉलोवर्स है. इसी बात से उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें-


करवा चौथ की पूजा के लिए Anil Kapoor के घर पहुंचीं Raveena Tandon सहित कई बड़ी अभिनेत्रियां, देखें वीडियो