नई दिल्ली: गुलाबी सर्दियों में पड़ने वाला आज का दिन यानी वेलेंटाइन्स डे हर प्यार करने वालों के बीच खास होता है. सभी प्यार करने वाले आज के दिन को उनके लिए खास बना देना चाहते हैं जिन्हें वो प्यार करते हैं. इस मौके पर भले ही वो आम हों या खास सभी इस दिन को अपने प्यार के नाम कर देना चाहते हैं. इसी कड़ी में टीवी जगत के खूबसूरत कपल दियांका त्रिपाठी और विवेक दहिया गोवा में अपना वेलेंटाइन्स डे मना रहे हैं.
अपने काम में व्यस्तता को लेकर उन्हें एक दूसरे के साथ वक्त बिताने का ज्यादा मौका नहीं मिल पार रहा था. अपनी व्यस्त दिनचर्या से वक्त निकाल कर अभी हाल ही में ये जोड़ी यूरोप से अपना हनीमून मना कर लौटी है.