टीवी शो निर्माता और एक्स "बिग बॉस" कंटेस्टेस्ट विकास गुप्ता एक बार फिर टीवी पर अपनी नई पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि विकास आने वाले शो "ऐस ऑफ स्पेस" के कंटेस्टेंट्स के दिमाग के साथ खेलेते नजर आएंगे.

20 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस शो में किसी भी कंटेस्टेंट्स को पैसे के लिए शो को जीतने के लिए लड़ते नहीं देखा जाएगा, बल्कि ये कंटेस्टेंट्स चंद बेसिक रिसोर्सेज के साछ स्पेस में सर्वाइव करते नजर आएंगे. शो में जोड़ा गया दिलचस्प एलिमेंट 'मास्टरमाइंड' है. मास्टमाइंड के पास सभी नियमों और कानूनों पर अपने नियम कानून बनाने की शक्ति हासिल हैं जो कंटेस्टेंट्स पर निगरानी रखेंगे और उनके प्रदर्शन को मॉनीटर करेंगे. खास बात यह है कि वह मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि विकास गुप्ता होंगे.

वह सभी कंटेस्टेंट्स के ऊपर अपनी नजर रखेंगे और उन्हें नियंत्रित करने के लिए उनके साथ किसी भी तरह का रुख अख्तियार कर सकते हैं.

गुप्ता ने एक बयान में कहा, "इस शो से जुड़ने के बाद मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है. मुझे उन बेहद अलग परिस्थितियों में ह्यूमन बिहेवियर और मनोविज्ञान को परखने का मौका मिलेगा. इस गेम में कंटेस्टेंट्स को सर्वाइव करने में काफी मुश्किलें आएंगी."

विकास ने कहा, "शो के मास्टरमाइंड के रूप में, कंटेस्टेंट्स के दिमाग के साथ खेलना और अपने दिल और दिमाग का इस्तेमाल करके उन्हें चुनौतियां देना काफी रोमांचक होगा.''