बॉलीवुड और टीवी स्टार्स की बचपन की तस्वीरें शेयर करने का चलन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बढ़ गया है. टीवी के बड़े बड़े स्टार से लेकर टीवी के छोटे-छोटे कलाकारों तक की बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं. इनके फैंस इन्हें हमेशा टॉप पर देखना चाहते हैं. जिसके चलते ढेर सारा प्यार लुटाते हुए उनकी पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुई है. फोटो में नजर आ रही यह बच्ची हाल ही में टीवी जगत की हसीन भाभी बनी है.

 

जी हां, यूं तो आप इनका नाम चुटकी भर में पहचान गए होंगे, लेकिन जो लोग अभी नहीं पहचान पाए हैं, उनके लिए बता दें फोटो में दिख रही ये हसीना कोई और नहीं बल्कि भाभी जी घर पर हैं कि हसीन भाभी विदिशा श्रीवास्तव हैं. विदिशा श्रीवास्तव ने अपनी शानदार एंट्री से सबकी निगाहें अपनी ओर खींच ली है. ऐसे में उनकी बचपन की तस्वीर वायरल हुई तो हमने सोचा क्यों ना आपके साथ एक गेम खेला जाए जिसमें आपको एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर देख उनका नाम बताना है.

 



 

मां के आंचल में विदिशा श्रीवास्तव पल्लू ओढ़े खड़ी हैं. लहंगा पहने उनकी नायाब खूबसूरती देखने को मिल रही है. बचपन में मां की तरह सजना सवरना हर लड़की का सपना होता है. ऐसे में विदिशा भी हुबहू अपनी मां की कॉपी लग रही हैं. मुंह पर हैवी ज्वेलरी उनके बचपन वाले अवतार पर चार चांद लगा रही हैं.

 

ऐसे में हमने सोचा जब आप की अनिता भाभी की यह तस्वीर वायरल हो ही रही है, तो क्यों ना आप भी तस्वीर के दीदार कर लीजिए. जब से अनीता भाभी की एंट्री शो में दिखाई गई है, तभी से उनके चाहने वालों की गिनती दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जिस अनिता भाभी का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे वह अब शो में चार चांद लगाते दिख रही हैं.