TV Actress Struggle Story: टीवी हो या बॉलीवुड दोनों की जगह अपनी पहचान बनाने के लिए एक्टर्स को काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. हालांकि कई बार फेम और शोहरत पाने के बाद भी स्टार्स को संघर्ष का दौर देखना पड़ता है. आज ऐसी ही एक टीवी एक्ट्रेस की बात करेंगे. जिसने सालों तक टीवी पर राज किया और फिर भी करोड़ों के कर्ज में डूब गई थीं.

बेहद दर्द से गुजरी है रश्मि देसाई की लाइफ

आज हम बात कर रहे हैं टीवी की पॉपुलर और फैंस की चहेती एक्ट्रेस रश्मि देसाई की. एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत साल 2008 में टीवी शो ‘उतरन’ से हुई थी. इस शो में उन्होंने तपस्या नाम की लड़की का रोल निभाया था. जो नेगेटिव था. बावजूद इसके उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता और सालों तक शो के जरिए टीवी पर राज किया.  

फेम पाकर करोड़ों के कर्ज में डूबी थीं रश्मि

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फेम पाने के बाद रश्मि की लाइफ में एक ऐसा दौर आया. जब वो करोड़ों रुपए के कर्ज में डूब गई थी. इसका खुलासा बिग बॉस में भी हुआ था. साथ ही एक्ट्रेस ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में भी बताया था कि वो बैंकरप्ट हो चुकी हैं. उस दौरान उन्होंने बहुत बुरा वक्त देखा था.

4 दिन गाड़ी में एक्ट्रेस ने गुजारी थीं रातें

एक्ट्रेस ने बताया कि ये किस्सा साल 2017 का था. जब उनके सारे पैसे खत्म हो गए थे. तब उनपर करोड़ों का लोन हो गया था. उस दौरान कई लोगों ने एक्ट्रेस को धोखा दिया था.इस वजह से उनके पास रहने के लिए घर भी नहीं बचा था और उन्होंने 4 दिन कार में रहकर रातें काटी थी.

कैसी रही रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ ?

बता दें कि रश्मि देसाई ने अपने कोस्टार एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी. लेकिन शादी के 4 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद वो अरहान खान संग कुछ वक्त रिश्ते में रही. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया.

ये भी पढ़ें -

Mukul Dev Passed Away: फिल्मों में आने से पहले पायलट थे मुकुल देव, जानिए फिर कैसे हुई बॉलीवुड में एंट्री