रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से एक नए हफ्ते की शुरुआत होगी. इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में उर्वशी वाणी को घर से बेघर होना पड़ा. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उर्वशी ने कई सारे राज से पर्दा हटाया है. इतना ही नहीं उर्वशी ने दीपक के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बातें की है.

एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम से बात करते हुए उर्वशी ने फ्यूचर में रिश्ता नहीं सुधारने की बात कही है. उर्वशी का कहना है, ''जब बिग बॉस के घर में ही कुछ नहीं हो पाया तो अब क्या रिश्ता सुधारना. दीपक ने बिग बॉस के घर में मेरे साथ बहुत गलत किया है. वो सबसे गंदा गेम खेल रहे हैं. उनका दोहरा रवैया अब सबके सामने आ गया है.''

बिग बॉस 12: नॉमिनेशन टास्क में आएगा बड़ा ट्विस्ट, श्रीसंत को मिलेगी खास पावर

उर्वशी ने खुद को मजबूत कंटेस्टेंट बताते हुए कहा, ''मेरा बिग बॉस के घर में सफर काफी अच्छा रहा. पहले सभी को लग रहा था कि मैं जोड़ी की वजह से बिग बॉस के घर में बनी हुई हूं. लेकिन जोड़ी टूटने के तीन हफ्ते बाद भी हम वहां बने रहे. हर चीज पर मैंने खुलकर अपनी राय रखी. मैं जैसी थी वैसी ही बिग बॉस के घर में नज़र आई. मैंने अपने आप को गेम के लिए बदला नहीं.''

उर्वशी ने आगे कहा, ''बिग बॉस के घर में अच्छा अनुभव मिला है. अब मेरी कोशिश रहेगी कि आगे मैं एक अच्छी सिंगल बनूं.'' बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों ने उर्वशी को सबसे कमजोर कंटेस्टेंट्स बताते हुए बिग बॉस के घर से बेघर कर दिया.