Urvashi Dholakia: झलक दिखला जा जल्द ही अपने ग्यारहवें सीज़न के साथ वापस आएगा. यह शो अपने सेलेब्रिटी डांसर और जज के कारण काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में हमने बताया था कि शोएब इब्राहिम और शिव ठाकरे इस शो में नजर आने वाले हैं. 


झलक दिखला जा 11 में ठुमके लगाती नजर आएगी टीवी की ये वैम्प


बता दें कि इस सीजन में शोएब की जोड़ीदार अनुराधा अयंगर होंगी जबकि शिव ठाकरे रोमशा सिंह के साथ ठुमके लगाएंगे. और अब हम आपके लिए दो सबसे फेमस टीवी एक्ट्रेस के पार्टनर के बारे में अपडेट लेकर आए हैं. टीवी की वैम्प उर्वशी ढोलकिया और एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ठुमके लगाती हुई नजर आने वाली हैं. 


उर्वशी ढोलकिया की कोरियोग्राफर पार्टनर


टीवी इंडस्ट्री में वैम्प के नाम से मशहूर उर्वशी ढोलिकिया अपने डांसिंग शूज़ पहनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह फेमस कोरियोग्राफर वैभव गुगे के साथ कदम मिलाती नजर आएंगी. वैभव काफी अनुभवी कोरियोग्राफर हैं और लंबे समय से इंडस्ट्री में हैं. गुगे नच बलिए और सुपर डांसर जैसे कई रियलिटी शो का हिस्सा रहे हैं.


झलक दिखला जा 11 की कोरियोग्राफर तनीषा मुखर्जी का निया शर्मा से है कनेक्शन


तनीषा मुखर्जी ने बिग बॉस 7 में हिस्सा लिया था और अब झलक दिखला जा 11 के साथ टीवी पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और निर्माताओं ने उन्हें सबसे लोकप्रिय कोरियोग्राफरों में से एक-तरुण राज निहलानी दिया है. तरुण झलक दिखला जा 10 के सबसे चर्चित कोरियोग्राफरों में से एक थे. एक हजारों में मेरी बहना है फेम निया शर्मा, तरुण की सेलिब्रिटी प्रतियोगी थीं.


 


इस साल, शो में फराह खान, मलाइका अरोड़ा और करण जौहर को जज के रूप में शामिल किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं, जबकि ऋत्विक धनजानी और गौहर खान मेजबान के रूप में कार्यभार संभालेंगे. 


 


यह भी पढ़ें: गर्दन में चोट लगने के बाद भी Uorfi Javed का दिखा अतरंगी फैशन, यूजर्स बोले- 'बहन बस करो'