Urfi Javed On Her Struggle Days: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने यूनिक फैशन सेंस के चलते अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. कभी वह टूटे हुए कांच से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं, तो कभी वह ब्लेड की ड्रेस को फ्लॉन्ट करती हैं. वह इसकी वजह से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं. आज वह भले ही किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक ऐसा वक्त था, जब वह गरीब थीं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उर्फी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए एक किस्सा बताया है, जब उन्हें कई बड़े सितारों के बीच अपमान सहना पड़ा था.


हाल ही में उर्फी जावेद ने ‘स्पॉटबॉय’ को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, एक बार जब वह एक बड़े से रेस्तरां गई थीं तो उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया था और वह भी बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज के सामने. एक्ट्रेस ने मोमेंट को याद करते हुए कहा, “मुझे याद है एक बार जब मैं एक बड़े रेस्तरां में गई थी, जो नया खुला था और वहां कई बड़े सितारे आए थे. वहां एक वेटर था, उसने यह कहते हुए मेरा अपमान किया कि, आप यहां की सदस्य नहीं हैं. उसने मुझसे कहा कि, वहां से निकल जाओ. सब मुझे देख रहे थे, यह मेरे लिए बहुत शर्मनाक पल था. इन घटनाओं ने मुझे मजबूत बनाया है.”


उर्फी जावेद ने ये भी बताया कि, लोग उनकी गरीबी और शो में उनके साइड रोल को लेकर ट्रोल करते थे. जब वह मुंबई आई थीं, तब उनके पास रहने के लिए घर नहीं था, वह पार्क में सोती थीं और दोस्तों के घर पर रहकर गुजारा करती थीं. उर्फी जावेद ने ये भी कहा कि, वह इस स्थिति में थीं कि उन्हें मरने के ख्याल आते थे. हालांकि, उन्होंने सभी मुसीबतों का सामना किया और आज वह खुद पर गर्व महसूस करती हैं.


यह भी पढ़ें


Urfi Javed Struggle: जब खुद को मारना चाहती थीं उर्फी जावेद, कहा- मैं बेघर थी और आत्महत्या करने...


सुरभि चंदना और धीरज धूपर के शो 'Sherdil Shergill' का फर्स्ट लुक जारी, झगड़े के बीच प्यार की कहानी