Urfi Javed Video: सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी फैशन से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद का लेटेस्ट लुक सामने आया है. इस आउटफिट को देखकर हर किसी का दिमाग चकरा गया. उर्फी जावेद हमेशा अपने फैशन सेंस से चर्चा में आ जाती हैं. उर्फी ने अपने नए लुक को अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया में राजपाल यादव के छोटा पंडित से कॉपी किया है. 


हैलोवीन लुक में उर्फी जावेद ने किया सबको फेल


उर्फी जावेद ने अपने इंस्टा हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, इसमें देखा जा सकता है कि उर्फी ऑरेंज और रेड कलर की धोती पहने हुए नजर आ रही हैं. इसमें एक्ट्रेस ने अपने चेहरे पर लाल कलर लगाया हुआ है. इसी के साथ बालों का उर्फी ने जूडा बनाया हुआ है और कानों के पीछे अगरबत्ती से धुंआ निकलता हुआ नजर आ रहा है. गले में उर्फी ने गेंदे की फूलों की माना पहनी हुई है. 


भूल भुलैया 2 में राजपाल यादव के लुक को किया कॉपी


छोटा पंडित के लुक को उर्फी ने एकदम कॉपी पेस्ट किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'छोटा पंडित + डोजा कैट= डोजा पंडित, बहुत मेहनत से हैलोवीन पार्टी के लिए तैयार हुई थी, लेकिन जा नहीं पाई, सोचा वीडियो ही डाल दूं'. 


 


इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के कमेंट्स की भी बाढ आ गई. एक यूजर ने लिखा- 'छोटा राजपाल यादव', वहीं दूसरे ने लिखा- 'ये क्या चीज है यार', तीसरे ने कमेंट किया- 'पानी से दूर रहना'. बता दें कि उर्फी जावेद हमेशा अपने स्टाइल किए हुए कपड़ों को पहनकर कैमरे के सामने आ जाती हैं. जिस वजह से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी लाइमलाइट लूट लेती हैं.


 


यह भी पढ़ें: जब इस एक्ट्रेस से परेशान होकर Shehnaaz Gill ने की थी सुसाइड करने की कोशिश, पंजाब की 'कैटरीना कैफ' ने फिर खुद को ऐसे संभाला