Uorfi Javed News: उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वो अपने फैशन सेंस को लेकर तो चर्चा में रहती हैं, साथ ही वो बिंदास अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. उर्फी के मन में जो होता है वो सीधे-सीधे बोल देती हैं. हाल ही में उर्फी ने एक वुमेन सेंट्रिक फिल्म पंचकृति: फाइव एलिमेंट्स को लेकर ट्वीट किया, जिसके बाद से उनकी आलोचना हो रही है. #UrfiAgainstRuralBharat ट्विटर पर चलाया जा रहा है.

बता दें कि 4 अगस्त को फिल्म पंचकृति: फाइव एलिमेंट्स रिलीज हो रही है. उसी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया. इस फिल्म को Sannjoy Bhargav ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी का बैकड्रॉप ग्रामीण भारत पर है. इसी को लेकर उर्फी ने ट्वीट किया, जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

उर्फी ने किया ये ट्वीट

उर्फी ने ट्वीट किया- 'देश की पहचान अर्बन इंडिया से है, ग्रामीण भारत से नहीं. ग्रामीण भारत पर मूवी बना के और ऑडियंस में टीवी, स्मार्टफोन, साइकिल, स्मार्टवॉच दे के क्या फायदा? कोई नहीं देखेगा पंचकृति. मैं लिखकर देती हूं.' 

उर्फी जावेद हो रहीं ट्रोल

इसके बाद से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा- ग्रामीण एरिया हमारे देश की संस्कृति का बहुत बड़ा हिस्सा हैं. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- वे ऐसा नहीं कर सकते. ये बहुत बड़ा बयान है और हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते. एक यूजर ने लिखा- पता नहीं क्यों ये बिना कुछ जाने हर मुद्दे में घुस जाती है. एक ने लिखा- अगर उर्फी को चीजों के बारे में पता नहीं है तो वो ऐसा कुछ कैसे कह सकती है. हर कोई उससे बहुत निराश है. एक यूजर ने लिखा- उर्फी को हमारी संस्कृति और हमारे देश के बारे में कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं है.

इसी तरह के कई ट्वीट किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'प्रोजेक्ट के' से प्रभास का फर्स्ट लुक हुआ आउट, पोस्टर देखकर फैंस की बढ़ी धड़कनें