Uorfi Javed Death Threat: एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनका अतरंगी फैशन सेंस सुर्खियां बटोरता है. उर्फी अपने लुक्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट्स करती नजर आती हैं. उनका फैशन स्टेटमेंट काफी बोल्ड और ग्लैमरस होता है. कई बार उनका ये फैशन सेंस उन्हें मुसीबत में भी डाल देता है. उन्हें ट्रोलिंग का भी काफी सामना करना पड़ता है. अब एक यूजर ने उन्हें जान से मारने की धमकी डे डाली है. उर्फी जावेद ने ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी दी है.

उर्फी को मिली जान से मारने की धमकीउर्फी जावेद ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक यूजर ने उन्हें धमकी दी है. यूजर ने लिखा- 'बहुत जल्द तेरे को गोली मार दी जाएगी. बहुत जल्दी मिशन पूरा होगा जो तूने गंदगी फैला रखी है इंडिया में वो सब गंदगी साफ हो जाएगी.' 

इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरी लाइफ का रेगुलर दिन. 

उर्फी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें बिग बॉस ओटीटी  से नेम-फेम मिला था. हालांकि, इस शो में उनकी जर्नी कोई खास नहीं रही. वो एक हफ्ते में ही घर से बाहर हो गई थीं. लेकिन घर से निकलते ही उर्फी के फैशन सेंस ने ध्यान खींचा और वो देखते ही देखते पॉपुलर हो गईं. पहली बार उनका एयरपोर्ट लुक वायरल हुआ थी. जिसमें वो क्रॉप जैकेट के साथ ब्रा फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. उर्फी ने कई डेली सोप में भी छोटे-मोटे रोल निभाए हैं.

हाल ही में उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में भी गेस्ट के तौर पर एंट्री ली थी. वो घर के अंदर सभी से मिलीं. पूजा भट्ट ने उर्फी की खूब तारीफ की थी.

ये भी पढ़ें- Bollywood Gossip: 'गदर' और 'गदर 2' के सनी-अमीषा इस फिल्म में हुए थे सुपरफ्लॉप, मूवी का नाम ही कर देगा हैरान