Uorfi Javed On Rape Cases : टीवी एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) जितनी बिंदास अपने फैशन सेंस को लेकर हैं उतनी ही बिंदास वो बातों में हैं. चाहें सामाजिक मुद्दा हो या उनके घर परिवार का, उर्फी हमेशा खुलकर बोलने में यकीन करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने गर्ल्स सेफ्टी को लेकर अपनी राय रखी है और कहा कि आसपास के लोग और रिश्तेदार ही लड़कियों के साथ रेप जैसे घिनोने काम करते हैं.


उर्फी ने कुछ समय पहले रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट शो में शिरकात की थी. इस दौरान रणवीर ने उनसे पूछा कि क्या लड़कियों और लड़कों की परवरिश अलग-अलग तरह से होती है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'हां..ऐसा इसलिए भी है कि लड़कियों को प्रोटेक्ट करना है कि बाहर का आदमी कहीं कुछ कर ना दे. पर क्या ये अजीब बात नहीं है कि हमारे आसपास के लोग रिश्तेदार ही करते हैं और जब लड़की अपना मां को ये बताती है कि किसी रिश्तेदार ने उनके साथ ये किया है तो उसके मां-बाप ही उसे चुप करा देते हैं.'





आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता कि लड़कियों को कंट्रोल करना आसान होता है. ये ज़माने से चला आ रहा है खासतौर पर पहले के लोगों को तो ये बोलना बड़ा अच्छा लगता था कि मेरी घर की औरते और बेटी मेरी मर्जी के बिना घर के बाहर कदम तक नहीं रखती थीं'

इस शो में उर्फी ने ये भी बताया कि उनकी पर्सनल लाइफ कितनी टॉर्चर भरी रही है. एक्ट्रेस के पापा कैसे बुरी तरह उन्हें पीटते थे. जिससे वो तंग आ चुकी थीं. वैसे एक्ट्रेस पहले भी अपनी पर्सनल लाइफ का ये डरावना पहलू लोगों के साथ शेयर कर चुकी हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस बिंदास जिंदगी हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले उर्फी अपनी मम्मी के साथ एक रेस्टोरेंट में नज़र आई थीं जहां से उनकी वीडियो और फोटोज़ काफी वायरल हुए थे.

Raaj Kumar Death Anniversary: तलवार से केक काटते थे राज कुमार, फिल्में फ्लॉप होने पर इस वजह से बढ़ा देते थे फीस