Uorfi Javed Photo: सोशल मीडिया पर अपने अनोखे और अजीबोगरीब ड्रेसेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है. कभी उनकी बॉडी में एलर्जी हो जाती है, कभी वह बीमार पड़ जाती हैं तो कभी उनका चेहरे का हाल बेहाल हो जाता है. हाल ही में, एक बार फिर उर्फी जावेद के चेहरे पर बुरा निशान पड़ गया है. ये निशान ऐसा लग रहा है, जैसे किसी ने उन्हें मुक्का मारा है. ये हम नहीं खुद उर्फी जावेद ने कहा है.


उर्फी जावेद के चेहरे का हुआ ऐसा हाल


उर्फी जावेद अपनी हेल्थ और फैशन से जुड़े हर अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में वह अपने चेहरे के एक साइड को दिखा रही हैं. फोटो में उनकी एक आंख के नीचे काल धब्बा बना हुआ है. इसके साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा, “ऐसा लग रहा है कि किसी ने मुझे बुरी तरह मारा है.”




बॉडी में हो चुकी है एलर्जी


उर्फी जावेद को हमेशा एलर्जी होती रहती है. शायद उनका ये हाल भी एलर्जी के कारण ही हुआ है. इससे पहले उर्फी जावेद की बॉडी में एलर्जी हो गई थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें कपड़ों से एलर्जी है. जब भी वह पूरे कपड़े पहनती हैं, तो उनके चेहरे पर रैशेज हो जाते हैं. इसीलिए वह रिवीलिंग ड्रेसेस पहनती हैं.


कपड़ों के लिए सुर्खियां बटोरती हैं उर्फी


उर्फी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, लेकिन वह अपनी अजीबोगरीब ड्रेसेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वह ऐसी-ऐसी चीजों से बनी ड्रेसेस पहनती हैं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. कभी वह साइकिल की चैन से तो कभी नाखून से बनी ड्रेसेस पहने दिखाई देती हैं. कई बार उर्फी को अपने एक्सपेरिमेंट के चक्कर में ट्रोल भी होना पड़ता है.


यह भी पढ़ें- Uorfi को कॉपी कर रही हैं Malaika Arora! बहन की बर्थडे पार्टी में क्या पहन आईं एक्ट्रेस, ट्रोलर्स ने लगा दी क्लास