एंड टीवी का लोकप्रिय शो 'भाबीजी घर पर हैं' पिछले तीन साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शानदार एक्टिंग और जबरदस्त कॉमेडी टाइमिंग की वजह से इस शो ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. ये शो इंडियन टेलीविजन के सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो में से एक है. रोने धोने और काल्पनिक ड्रामेबाजी से भरपूर टीवी सीरियल्स के बीच इस शो ने अपने सॉफ्ट कॉमेडी प्लाट की वजह से एक खास मुकाम हासिल किया है.
इस शो ने फिर से एक नई उपलब्धि हासिल की है. 'भाबीजी घर पर हैं' ने अपने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर शो की पूरी टीम और क्रू मेंबर्स ने जश्न मनाया और केक काटा. साथ ही सभी कलाकारों ने कॉमेडी और मनोरंजन की भावना को बनाए रखने का वादा भी किया. इस खास मौके पर शुभांगी अत्रे, रोहिताश गौड, आसिफ शेख, योगेश त्रिपाठी, सलीम जैदी, और वैभव माथुर मौजूद थे.
1000 एपिसोड पूरे होने पर आसिफ शेख उर्फ विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, "विभूति होना और इस शो के हर पक्ष का अनुभव करना एक अद्भुत यात्रा रही है. मुझे खुशी है कि हमारी लगातार कड़ी मेहनत से हमें ये नतीजे मिले. कई उतार-चढ़ाव के बावजूद, हमारा शो आज भी चल रहा और आज इस जगह पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. ये हम सभी के संयुक्त प्रयास का नतीजा है."
'नागिन 3' में जल्द आएगा ट्विस्ट, साथ ही इस एक्टर की होगी शो में एंट्री
यह भी देखें: