TRP List: टीवी के दर्शक हर हफ्ते टीआरपी रेटिंग का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा पिछले काई महीनों से नंबर वन के पायदान पर कायम है. शो में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न के साथ-साथ हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाया जाता है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आता है.
अनुपमा पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी नंबर वन पर है. अनुपमा की पिछले हफ्ते टीआरपी 2.0 थी इस हफ्ते एक प्वाइंट बढ़कर 2.1 हो गई है.रुपाली गांगुली स्टारर शो के अपकमिंग एपिसोड में भी दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट डोज मिलने वाला है. नंबर 2 पर उडने की आशा है सीरियल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है.
टॉप 3 में है ये रिश्ता क्या कहलाता है
पिछले हफ्ते उड़ने की आशा की टीआरपी 1.9 थी जो इस हफ्ते एक प्वाइंट घटकर 1.8 हो गई है. ऐसा ही कुछ ये रिश्ता क्या कहलाता है के साथ भी हुआ है.इस सीरियल ने तीसरे नंबर पर जगह बनाई है और पिछले हफ्ते शो की टीआरपी 1.9 थी जो इस बार 1.8 हो गई है.
नीम-नीम कभी शहद-शहद ने टॉप 5 में बनाई जगह
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है, जो पिछले हफ्ते 10वें नंबर पर था.इस शो की टीआरपी रेटिंग 1.6 है. इस हफ्ते टॉप 5 में नीम-नीम कभी शहद-शहद ने जगह बनाई है. पिछले हफ्ते ये शो टॉप 10 में भी नहीं था. इस शो की टीआरपी रेटिंग 1.5 रिकॉर्ड की गई है.
झनक को मिली इतनी रेटिंग
छठे नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर ने अपनी जगह बनाई है, जिसे टीआरपी रेटिंग 1.5 मिली है. सावतें नंबर पर है एडवोकेट अंजलि अवस्थी, जिसकी टीआरपी रेटिंग 1.4 है.आठवें नंबर पर टीआरपी 1.4 रेटिंग के साथ मंगल लक्ष्मी है.इस लिस्ट में नौंवे नंबर पर है झनक, जिसे टीआरपी लिस्ट में 1.4 रेटिंग मिली है.
लाफ्टर शेफ्स का बेड़ा-गर्क
टॉप 10 की लिस्ट में दशवें नंबर पर है लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड, जिसकी टीआरपी 1.3 है.पिछले हफ्ते ये शो 1.4 टीआरपी के साथ टॉप 4 पर था. इस हफ्ते 10वें नंबर पर पहुंच गया है.