Aamna Sharif On Bollywood: टीवी इंडस्ट्री के ऐसे कई सितारे हैं, जो बॉलीवुड में जाने का सपना देखते हैं और वो ये सपना पूरा भी करते हैं, लेकिन टीवी बैकग्राउंड से होने के चलते उन्हें भेदभाव का सामना भी करना पड़ता है. हिना खान समेत कई टीवी एक्ट्रेस इस बात को जगजाहिर कर चुकी हैं और अब एक्ट्रेस आमना शरीफ (Aamna Sharif) ने बॉलीवुड में अपने साथ हुए भेदभाव के बारे में बात की है.


‘बॉलीवुड लाइफ’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, कैसे उनके साथ बॉलीवुड में भेदभाव हुआ और ऐसा न होता, तो उन्हें अच्छे ऑफर मिल सकते थे. एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने इसका सामना किया और अभी भी करती हूं. मुझे लगता है कि, ‘आलू चाट’ और ‘एक विलेन’ करने के बाद मुझे और अच्छे ऑफर मिल सकते थे. चीजें भले ही बदल गई हों, लेकिन मैं अभी भी भेदभाव का सामना करती हूं.”


आमना शरीफ ने बॉलीवुड को सोच बदलने की दी नसीहत


आमना इसी इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्होंने एक प्रोजेक्ट के लिए ऑडिशन दिया था और लॉक टेस्ट होने के बाद भी उन्हें वह प्रोजेक्ट नहीं मिला. एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने एक लीड रोल के लिए ऑडिशन और लुक टेस्ट किया था और मेकर्स को ये पसंद भी आया था, लेकिन मैं एक टीवी बैकग्राउंड से हूं इसलिए ये प्रोसेस आगे नहीं बढ़ा. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे लगता है कि, सोच को बदलने की जरूरत है. लोगों को एक अभिनेता को अभिनेता के रूप में स्वीकार करना चाहिए, न कि उसके बैकग्राउंड के लिए.”


आमना शरीफ टीवी की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने ‘कहीं तो होगा’ से प्रसिद्धि प्राप्त की थी. ‘आलू चाट’ और ‘एक विलेन’ के अलावा अब एक्ट्रेस ने ओटीटी की ओर कदम रखा है. वूट पर उनकी वेब सीरीज ‘आधा इश्क’ फैंस को खूब पसंद आ रही है.


यह भी पढ़ें-


Entertainment News Live Updates: 22वें IIFA अवॉर्ड्स में किसकी झोली में गया कौन सा अवॉर्ड? यहां है मिलेगी हर जानकारी


Watch: ट्विंकल खन्ना ने शाहरुख के गाने 'जादू तेरी नज़र' पर दिखाया अपना नया टैलेंट, वीडियो देख आप कहेंगे वाह