Judge Himesh Reshammiya Vs Contestant: रिएलिटी शोज में मसालेदार तड़का लगाने के लिए कई बार स्क्रिप्ट तैयार की जाती हैं. लेकिन ये वो वक्त था, जब लोगों को रिएलिटी शो पर स्क्रिप्ट के होने का अंदाजा ही नहीं होता था. ऐसा ही मसालेदार एपिसोड एक सिंगिंग रिएलिटी शो पर दिखाया गया था जिसमें जज के तौर पर शान से लेकर मीका सिंह तक शामिल थे. शो पर हिमेश रेशमिया भी जज की कुर्सी संभाले हुए थे. शो का कॉन्सेप्ट कुछ ऐसा था कि इसमें सभी जजों को कंटेस्टेंट टीम की तरह बांट दिए गए थे. ऐसे में सिंगर मोहित चौहान भी अपनी टीम के साथ शो में आगे बढ़ रहे थे.


हिमेश रेशमिया के जजमेंट पर उठाया था सवाल!
शो में बारी थी मोहित की टीम की. ऐसे में मोहित के लड़ाके टीम से अमेय स्टेज पर आए और अपना परफॉर्मेंस दिया. इस दौरान हिमेश को उनकी परफॉर्मेंस में कुछ जगह नोट्स पसंद नहीं आए. अपने बिंदु जब हिमेश ने जाहिर किए तो अमेय इस बार चुप नहीं रहे और उन्होंने हिमेश की जजमेंट को बा-इज्जत नकार दिया.

शो के क्लिप के मुताबिक हिमेश ने अपने कमेंट में कहा था- 'जब टीवी पर ये शो आएगा और अमेय का ये गाना सुनाई देगा तो खुद ही पता चल जाएगा कि जो किशोर दा ने गाया था और जो एटीट्यूड की इस गाने में जरूरत थी, मुझे नहीं लगा वो करेक्ट था. सुर में वो था.'

अमेय ने इस बात पर रिएक्ट किया था और कहा था-'गुस्ताखी माफ करिए, लेकिन शुरू से मैं शो को देख रहा हूं, सिर्फ मेरे ही नहीं मैं सबके परफॉर्मेंसेस देख रहा हूं. लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि आप मुझे पहले एपिसोड से कह रहे रहो कि टीवी पर देखना.. मैंने देखा है सर.' तभी अमेय की बात को काटते हुए हिमेश ने कहा था- 'अमेय यू फेंटैस्टिक, आउटस्टैंडिंग, माइंडब्लोइंग. मैं गलत हूं मुझे माफ कर दो.' इस पर अमेय ने कहा था- 'हिमेश जी आप सिर आंखों पर हैं आपके सभी कमेंट्स सिरआंखों पर है, मैं वो नहीं कह रहा हूं.'


जब मोहित की बात सुन बदल गए हिमेश रेशमिया के एक्सप्रेशन
इस पर हिमेश लड़ाई वाले एक्सप्रेशन के साथ बोले थे- 'मुझे माफ कर दे बेटा मैंने तेरा साथ दिया. बहुत बड़ी गलती कर दी. ऑडियंस मैं माफी मांग रहा हूं.' हिमेश यही नहीं रुके थे, वे बात बढ़ाते हुए बोले थे- 'या तू तो अभी ठोक बजा कर बोल कि सर आपकी माफी स्वीकार करता हूं.' इस पर मोहित की टीम के अमेय ने कहा था- 'मैं इस स्टेज के काबिल नहीं हूं मैं ये शो क्विट कर रहा हूं. थैंक्यू वैरी मच.' ऐसे में मीका के ब्लॉस्टर्स टीम को होल्ड करने वाले जज मीका सिंह बीच बचाव करने उतरे थे. वहीं अमेय इस शो से वॉक आउट कर गए थे.



मीका को भी अमेय ने दिया था चैलेंज
तब मीका ने उन्हें वापस बुलवाया था- 'मेरी बात सुनले प्यार से बेटा, आपको बहुत देर से बुला रहे हैं, एक बात बोलता हूं आखिरी बार. सही मायने में उस्ताद जी के शाहगिर्द हैं तो बेटा सामने आकर गाओ. नहीं हो तो भागजाओ यहां से.' इस पर अमेय के चेहरे पर गुस्सा नजर आया था. ऐसे में उन्होंने मीका को चैलेंज कर दिया था-'आपको ये बताने की जरूरत नहीं है कि हम किसके शाहगिर्द हैं और कहां गाएं. आप अगर मुकाबला करना चाह रहे हैं तो आप आ जाइए प्लीज.'

इस पर मीका भी रेडी हो गए थे और बोले थे- 'आजा मेरे बेटे आजा. हम तुम्हारी रिस्पेक्ट करते हैं तुम्हारी टीम की रिस्पेक्ट करते हैं.' अमेय ने भी जवाब में कहा था कि 'हम भी तो आपकी रिस्पेक्ट करते हैं.' इस गहमा-गहमी के बाद उन्होंने दोबारा दमदार परफॉर्मेंस दी थी.


ये भी पढ़ें : Shah Rukh Khan के साथ Suhana Khan ने स्टाइलिश लुक में दिया पोज, पिता-बेटी के इस अंदाज पर आप भी हो जाएंगे फिदा