Bigg Boss Love Stories: बिग बॉस 17 इन दिनों अपने अंतिम पड़ाव पर है. 28 जनवरी को Bigg Boss 17 Finale कलर्स चैनल पर और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा. इस बार भी शो में काफी मिर्च-मसाला देखने को मिला है और लोग इस सीजन से कनेक्ट होते दिखाई दिए. बिग बॉस के हर सीजन में कोई ना कोई सेलिब्रिटीज कपल बनते हैं और इस बार मुनव्वर-मनारा की कैमिस्ट्री बनते-बनते रह गई. इसके अलावा भी कुछ लव ट्रायंगल नजर आए और दो पति-पत्नी के जोड़े भी शो में दिखाई दिए. बिग बॉस के हर सीजन में कोई ना कोई कपल बना लेकिन घर से बाहर आने के बाद उनकी लव स्टोरी का The End सा हो गया.


बिग बॉस पिछले 18 सालों से टीवी पर छाया हुआ है और इसके 17 सीजन सुपरहिट रहे. बिग बॉस के होस्ट सलमान खान फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं लेकिन घर में रहने वाले कुछ सेलिब्रिटीज दूसरे कंटेस्टेंट के साथ लव स्टोरी दिखाकर भी फैंस को एंटरटेन करते हैं. इस शो में कपल तो कई बने लेकिन घर से बाहर आने के बाद उन्होंने अपना-अपना रास्ता देख लिया.


बिग बॉस में प्यार लेकिन बाहर अलग हुए ये सेलिब्रिटीज


साल 2006 में बिग बॉस शुरू हुआ और तब से लेकर आज तक शो लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. इन सालों में बिग बॉस के घर में कई सेलिब्रिटीज के जोड़े बने जिनमें से ज्यादातर अलग हो गए. यहां आपको उन सेलिब्रिटिज के बारे में बता रहे हैं जिनका प्यार घर के बाहर तकरार में बदल गया.






तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली 


बिग बॉस 7 में तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली की जोड़ी बनी थी. उस समय उन्होंने शो के दौरान कहा था कि बाहर आने के बाद वे शादी करेंगे लेकिन अचानक उनके अलग होने की खबर आई. शो के दौरान उनकी बेहतरीन कैमिस्ट्री देखने को मिली.


गौहर खान और कुशल टंडन


बिग बॉस 7 में गौहर खान और कुशल टंडन की लव केमिस्ट्री भी खूब पसंद की गई. बाहर आने के बाद दोनों ने 'जरूरी था...' म्यूजिक एल्बम में काम और वो गाना हिट रहा. काफी समय एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए. गौहर खान ने किसी दूसरे से शादी कर ली और आज वे हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं.


करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल


बिग बॉस 8 में टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के लव अफेयर के किस्से उपेन पटेल के साथ रहे. जब दोनों घर से बाहर आए तो मीडिया में ये कहते नजर आए कि साथ रहने पर अटैचमेंट होता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो हमेशा साथ रहें. बाद में दोनों के अलग होने की खबरें आईं.


पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा


बिग बॉस 11 में पुनीश और बंदगी की जोड़ी बनी. दोनों ने घर से बाहर शादी करने का फैसला भी कर लिया था. बाहर आने के बाद करीब 5 साल दोनों साथ भी रहे लेकिन फिर इनकी राहें जुदा हो गईं.






माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा


बिग बॉस 13 में माहिरा और पारस की लव केमिस्ट्री देखने को मिली. माहिरा शो के दौरान पारस के लिए काफी पोजेसिव भी दिखीं. घर से बाहर आने के बाद दोनों ने एक म्यूजिक एल्बम में काम भी किया. हालांकि अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और ये अलग-अलग जिंदगी जी रहे हैं.


हिमांशी खुराना और असीम रियाज


बिग बॉस 13 में हिमांशी और असीम की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. बाहर आने के बाद काफी समय तक दोनों साथ थे लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने अलग होने की जानकारी फैंस को दी थी.






शमिता शेट्टी और राकेश बापट


बिग बॉस 15 में शमिता और राकेश की जोड़ी बनी और इन्हें काफी पसंद भी किया जाता था. बाहर आने के बाद दोनों ने एक म्यूजिक एल्बम में काम भी किया और शमिता ने राकेश को अपनी फैमिली मेंबर की तरह बताया था. बाद में दोनों ने सोशल मीडिया पर अलग होने की खबर देने के साथ कहा कि वे हमेशा दोस्त रहेंगे.


यह भी पढ़ें: Pics: टी-शर्ट और हाफ पैंट में दिखे Ranbir Kapoor, मलाइका अरोड़ा के Yoga लुक ने खींचा फैंस का ध्यान