Sargun Mehta On Male Dominating Industry: ‘12/24 करोल बाग’ सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने अब मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. सीरियल के बाद उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक अमिट छाप छोड़ी और अब वह बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं. हाल ही में, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म ‘कठपुतली’ से डेब्यू किया था. वह प्रोड्यूसर भी हैं. उनका सीरियल ‘उड़ारियां’ काफी पसंद किया गया.


मेल डोमिनेटेड इंडस्ट्री पर बोलीं सरगुन
सरगुन मेहता ने बतौर एक्ट्रेस इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है. ऐसे में वह अच्छे से जानती हैं कि, इंडस्ट्री में कैसे काम किया जाता है. हाल ही में, उन्होंने इंडस्ट्री की पोल खोली है. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने मेल डोमिनेटड इंडस्ट्री पर कहा, “कभी-कभी आपको हल्के में लिया जाता है, लेकिन मैं इसे अच्छे के रूप में देखने की कोशिश करती हूं. जब उन्होंने सोचा कि, मैं कुछ नहीं समझती हूं. उन्होंने सोचा कि, वो मुझे राइड पर ले जा सकते हैं. हालांकि, वह ऐसा नहीं कर पाए.”






सरगुन ने इंडस्ट्री में आने से पहले किया था रिसर्च
सरगुन ने आगे कहा, “मैं इंडस्ट्री के बारे में थोड़ा ज्यादा जानती थी. मैंने काफी रिसर्च किया था. इसलिए मैंने उन्हें सरप्राइज कर दिया और इस तरह मैं जीत गई. मुझे लगता है कि, जो चीज आपको कमजोर बनाती हैं, उसे आपको अपनी ताकत बनाना चाहिए. इसलिए जब वह आपको हल्के में लें तो आप उन्हें मजा चखा दें.”

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, कभी-कभी इंडस्ट्री में आदमियों के लिए भी चीजें सही नहीं होती हैं. उन्होंने कहा, “इसका कारण ये है कि, हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां कोई आपको जीतता हुआ नहीं देख सकता है.”


पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने टीवी एक्टर रवि दुबे से शादी की है. दोनों टिनसेल टाउन के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं.


यह भी पढ़ें- बहन सबा की शादी के फंक्शन में शोएब इब्राहिम ने जमकर लगाए ठुमके, दीपिका कक्कड़ ने भी डांस मूव्स से लगाई आग