TV Actress Mreenal Deshraj On Marriage: जब प्यार होता है तो उम्र, धर्म और स्टेटस मायने नहीं रखता है. टीवी एक्ट्रेस मृणाल देशराज (Mreenal Deshraj) के लिए भी कुछ ऐसा ही है. 5 बार धोखा खा चुकी एक्ट्रेस मृणाल को 43 साल की उम्र में अपना प्यार मिला और वो भी 10 साल छोटे शख्स में. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने आशिम मथन (Ashim Mathan) के साथ शादी की है, जो हेल्थ केयर से जुड़े हैं.


एक लेटेस्ट इंटरव्यू में मृणाल ने शादी के बाद आए बदलावों के बारे में बात की और बताया कि उनके ससुराल वाले कैसे उनके शादी के खिलाफ थे.


डेटिंग के 4 महीने बाद ही जल्दबाजी में क्यों कर ली थी शादी


‘इश्कबाज’ में नजर आ चुकीं मृणाल देशराज ने ‘ईटाइम्स’ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, वह डेटिंग करने के बजाय शादी करना चाहती थीं और इसीलिए उन्होंने अपनी पहली डेट पर ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. एक्ट्रेस ने कहा, “सब कुछ अचानक हुआ. हम मिले और पहली डेट पर मैंने उनसे कहा कि मैं शादी करना चाहती हूं और वह इसके लिए राजी हो गए. हमने डेटिंग शुरू कर दी और चार महीने के अंदर हमने शादी कर ली. मैं एक सही व्यक्ति की तलाश कर रही थी और अचानक मैंने शादी कर ली.”


ब्रेकअप के डर से परिवार मृणाल की करवाना चाहते थे शादी


मृणाल देशराज ने बताया कि, जब उन्होंने आशिम के साथ शादी करने की प्लानिंग के बारे में बताया तो उनके परिवार वाले इसे जल्द से जल्द करवाना चाहते थे. एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे परिवार को पहले तो यकीन ही नहीं हुआ कि मैं शादी करने वाली हूं. उन्होंने मुझसे साफ-साफ कह दिया था कि, अगर तुम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हो तो कोई डेटिंग सीन नहीं बस शादी कर लो. उन्हें लगा कि, मेरे पिछले रिश्तों की तरह इस बार भी मैं डेटिंग और बाद ब्रेकअप कर लूंगी. वह बहुत क्लियर थे कि, अगर तुम लोग एक-दूसरे को पसंद करते हो तो बस शादी कर लो. जब मैंने यह बात आशिम को बताई तो वह मान गए.”






शादी के खिलाफ थे ससुराल वाले


उम्र का फासला कई बार शादी के बीच एक बड़ी दीवार खड़ा कर देता है. मृणाल और आशिम के बीच भी 10 साल का अंतर था. ऐसे में मृणाल के ससुराल वाले इस शादी के खिलाफ थे. एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, “मैं अपने पति से 10 साल बड़ी हूं इसलिए शुरू में मेरे ससुराल वाले, उनका परिवार हमारी शादी के लिए राजी नहीं हुआ. हालांकि, बाद में उन्हें एहसास हुआ कि, हम दोनों प्यार में हैं और एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हैं. शुरुआत में उनकी तरफ से दिक्कतें आईं, लेकिन शादी के बाद सब कुछ ठीक हो गया. उन्होंने मुझे आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है.”


यह भी पढ़ें


Nisha Rawal के साथ अफेयर पर पहली बार बोले रोहित सेठिया, Karan Mehra की गर्लफ्रेंड पर किया बड़ा खुलासा


KBC 14: अमिताभ बच्चन ने केबीसी में किया खुलासा, बोले- स्कूल के दिनों में फुटबॉल खेलते वक्त हुआ था....