Krishna Mukherjee Skin Infection: इंगेजमेंट हो या शादी, एक लड़की के लिए ये मोमेंट्स बहुत खास होते हैं और वे इस दिन सबसे खूबसूरत दिखने की कोशिश करती हैं, लेकिन क्या हो अगर इंगेजमेंट से ठीक एक दिन पहले चेहरे का हाल बेहाल हो जाए. छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. 8 सितंबर 2022 को उनकी सगाई होने वाली है और सगाई से ठीक एक दिन पहले उन्हें स्किन इनफेक्शन हो गया है, जिसकी वजह से वह काफी उदास हो गई हैं.


सगाई से पहले एक्ट्रेस को हुआ स्किन इनफेक्शन


7 सितंबर 2022 को ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) फेम कृष्णा मुखर्जी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी लिप के साइड में हुए इनफेक्शन को दिखाई हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का मूड भी सैड है, क्योंकि इंगेजमेंट से ठीक एक दिन पहले वह ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती थीं. एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “सच में? इंगेजमेंट से ठीक एक दिन पहले.”




2023 में करेंगी शादी


कृष्णा अभिषेक ने कुछ समय पहले ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में अपनी सगाई का एलान किया था. साथ ही बताया था कि, वह साल 2023 में शादी करेंगी. अपनी पति के बारे में उन्होंने बताया कि, वह एक नेवी ऑफिसर हैं. साल 2021 में उन्हें नेवी ऑफिसर में अपना प्यार मिला था और अब दोनों सगाई के लिए एकदम तैयार हैं. अभी तक कृष्णा ने अपने होने वाले मंगेतर की कोई तस्वीर नहीं दिखाई है और ना ही नाम बताया है. उन्होंने कहा था कि, उन्हें जैसा लड़का चाहिए, उनके बॉयफ्रेंड बिल्कुल वैसे ही हैं और वह उनका बहुत ख्याल रखते हैं. दोनों की सोच भी एक जैसी है, इसलिए उन्होंने अपने रिश्ते को एक स्तर आगे ले जाने की सोची और अब वे सगाई कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें


KBC 14 में ही कंटेस्टेंट की पत्नी के साथ हुई नोकझोंक, बिग बी ने दिया ऐसा रिएक्शन


'आज ढंग के कपड़े पहनकर आई है'- इस कमेंट पर बुरी तरह भड़कीं उर्फी, बोलीं- अपनी गर्लफ्रेंड पर...