Charu Asopa On Separation With Rajeev Sen: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और ‘पूर्व मिस यूनिवर्स’ सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन की मैरिड लाइफ आए दिन चर्चा में रहती है. जब से दोनों की शादी हुई है, तब से कई बार वे अलग हो चुके हैं और फिर एक साथ भी हो गए. बीते दिनों दोनों के रिश्ते में इस कदर दरार आ गई थी कि, उन्होंने ऑफिशियली एक-दूसरे से तलाक तक लेने का फैसला कर लिया था और एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, फिर गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों ने अपने रिश्ते को फिर से चांस देने का फैसला लिया, लेकिन लगता है अब उनके बीच फिर से दूरियां आ गई हैं.

दरअसल, हाल ही में खबरें आईं कि, चारु असोपा और राजीव सेन ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है. फिर से उनके रिश्ते में दरार आने की खबरें सुर्खियों मे रहने लगीं. इस बीच चारु ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इसे क्लियर कर दिया है. उनका कहना है कि, उन्होंने राजीव को अनफॉलो नहीं किया है, बल्कि राजीव ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है. दोनों ने फिर से एक-दूसरे के साथ ली गईं तस्वीरों को भी इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है.

राजीव ने चारु को किया ब्लॉक

चारु ने कहा, “मैंने उन्हें अनफॉलो नहीं किया, उन्होंने मुझे ब्लॉक किया है. वह दिल्ली गए और जाने के बाद उन्होंने मुझे ब्लॉक कर दिया. मुझे नहीं पता कि, वह क्या कर रहे हैं या वह कहां हैं. हम वास्तव में इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे थे. हमने एक चांस भी दिया था, लेकिन फिर मुझे नहीं लगता कि यह काम कर रहा है.”

गणेश चतुर्थी पर रिश्ते को दिया था चांस

चारु और राजीव ने गणेश चतुर्थी के मौके पर एलान किया था कि, उन्होंने अपने रिश्ते को एक और चांस दिया. उस वक्त जहां उनके फैंस इस बात से खुश हुए थे तो वहीं कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम जियाना (Ziana Sen) है. कपल का कहना था कि, वह अपनी बेटी के लिए फिर से अपनी शादी को एक मौका देना चाहते हैं. हालांकि, करंट सेनेरियो कुछ और ही कह रहा. अब देखना होगा कि, आगे क्या होता है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर से आउट नहीं होंगे Sajid Khan? जानिए किन वजहों से मेकर ले सकते हैं ये फैसला