विनता नंदा के आरोप पर आलोक नाथ की 'बहू' अशिता धवन ने खड़े किए सवाल
इस मामले के बाद सीरियल 'बिदाई' का हिस्सा रह चुकी अभिनेत्री अभिनेत्री अशिता धवन आलोक नाथ के समर्थन में आईं हैं. उन्होंने आलोक नाथ के खिलाफ लगे आरोपों को झूठा बताया. अशिता स्टार प्लस के सीरियल सपना बाबुल का बिदाई में आलोक नाथ की 'बहू' का किरदार निभा चुकी हैं.

1990 के दशक के मशहूर शो 'तारा' की लेखिका और निमार्ता विनता नंदा की तरफ से अभिनेता आलोक नाथ पर करीब दो दशक पहले उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाने के बाद 'द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन' (सिंटा) ने अभिनेता को नोटिस भेजने का फैसला किया है. अभिनेता पर्दे पर अपनी 'संस्कारी' छवि के लिए जाने जाते हैं.
नंदा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "मैंने इस क्षण के आने का 19 साल से इंतजार किया." नंदा ने कहा कि वह फिल्म और टीवी उद्योग में सबसे 'संस्कारी' व्यक्ति माने जाते थे. सिंटा के जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने कहा कि आलोक को 'कारण बताओ' नोटिस भेजा जाएगा. उन्होंने नंदा से शिकायत दर्ज कराने का आग्रह किया और कहा, "हम आपको पूरा समर्थन देते हैं."
नंदा की तरफ से किए पोस्ट में 'संस्कारी', 'मुख्य अभिनेता' और 'उस दशक का स्टार' जैसे शब्दों का जिक्र किया जाना साफ तौर पर आलोक नाथ की ओर इशारा कर रहा था. बाद में उन्होंने एसएमएस के जरिए आईएएनएस से इस बात की पुष्टि की और कहा, "यह आलोकनाथ है. मुझे लगा कि 'संस्कारी' कहना काफी होगा." हैशटैगमीटू मूवमेंट ने नंदा को भी अपने इस दुखद दास्तां को बयां करने के लिए प्रेरित किया.
नंदा ने लिखा, "वह एक शराबी, लापरवाह और बुरा शख्स था लेकिन वह उस दशक का टेलीविजन स्टार भी था, इसलिए न केवल उसे उसके बुरे व्यवहार के लिए माफ कर दिया जाता था बल्कि कई लोग उसे और भी ज्यादा बुरा बनने के लिए उकसाते थे." उन्होंने कहा कि उसने शो की मुख्य अभिनेत्री को भी परेशान किया, जो उसमें बिल्कुल दिलचस्पी नहीं दिखाती थी.
इस मामले के बाद सीरियल 'बिदाई' का हिस्सा रह चुकी अभिनेत्री अभिनेत्री अशिता धवन आलोक नाथ के समर्थन में आईं हैं. उन्होंने आलोक नाथ के खिलाफ लगे आरोपों को झूठा बताया. अशिता स्टार प्लस के सीरियल सपना बाबुल का बिदाई में आलोक नाथ की 'बहू' का किरदार निभा चुकी हैं. अशिता ने एक ऑनलाइन पोर्टल से बात करते समय इन बातों को पूरी तरह से बकवास करार दिया है. अशिता धवन ने आगे कहा कि 20 साल पहले यदि ऐसा कुछ हुआ उन्होंने इस बात को उस वक्त क्यों नहीं बताया? उन्होंने आगे सवाल किया कि पीड़ित ने फिर खड़े होने का फैसला क्यों नहीं किया?
अशिता के मुताबिक आलोक नाथ के खिलाफ लगे आरोप झूठे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















