मुंबई: टीवी सीरियल 'सपने सुहाने लड़कपन के' के एक्टर पीयुष सचदेव को घुटनों में चोट लगने वजह से सीरियल के सीन से हटना पड़ा था. अपनी चोट से उबरने के दिनों में उन्होंने बहुत ज्यादा वेट गेन कर लिया था. एक समय उनकी बॉडी का वेड 108 किलो था.

पीयूष सचदेव अपने बॉडी के बढ़े हुए वेट को कम करना चाहते हैं. बॉम्बे टाइम्स से उन्होंने कहा कि वो अपनी बॉडी का वेट कम करने के लिए किसी स्टेरॉइड या फैट बर्न करने वाले सप्लिमेंट के ही का डोज नहीं ले रहे हैं.

जैसा कि सभी कहते हैं कि कड़ी मेहनत रंग लाती है... पीयूष की बॉडी का वेट अब 70 किलो हो गया है.

बता दें कि पीयूष को सीरियल 'देवों के देव महादेव' में 'भगवान राम' के किरदार में देखा गया था. पीयूष जल्द ही टीवी की स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं.