स्टार प्लस के गेम शो 'सबसे स्मार्ट कौन?' में रैपर बनेंगे टीवी अभिनेता रवि दुबे
एजेंसी | 02 Jul 2018 09:28 AM (IST)
टीवी शो 'सबसे स्मार्ट कौन?' में नजर आ रहे अभिनेता, डांसर और होस्ट रवि दुबे शो में रैप की कोशिश करते हुए नजर आएंगे. एक बयान में कहा गया है कि रवि खुद को चुनौती देना पसंद करते हैं और इसलिए उन्होंने रैप करने की कोशिश की. रैपर्स के बारे में रवि ने कहा, "मुझे लगता है कि पुरुषों ने गजल बनाया है और महिलाओं ने रैप गाने बनाए हैं, क्योंकि वे (हंसते हुए) बातें बहुत करती हैं, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से हमारे देश में बादशाह, हनी सिंह, रफ्तार जैसे पुरुष रैपर्स बहुत हैं. हमारी प्रतिभागी हुमा उम्दा रैपर हैं और मैं पहले से ही उनका प्रशंसक हूं." स्टार प्लस के शो 'सबसे स्मार्ट कौन?' के आगामी एपिसोड में रैपर्स और स्टोरी टेलर्स नजर आएंगे.