नई दिल्ली: इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में शादियों का सीजन चल रहा है. हाल ही में 'सिया के राम' के एक्टर दानिश अख्तर ने अपनी गर्लफ्रेंड नादिया शेख शादी के बंधन में बंधे थे. अब मशहूर टीवी एक्टर गौतम रोडे ने भी टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी से शादी रचा ली है.

गौतम और पंखुड़ी ने राजस्थान के अलवर में शादी रचाई है. गौतम और पंखुड़ी की सगाई पिछले साल अक्टूबर में हुई थी. सगाई के मौके पर गौतम ने कहा था, ''मैंने पंखुड़ी के साथ सगाई कर ली है और मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे उनके जैसा पार्टनर मिला है.

  टीवी एक्टर गौतम रोडे को सोनी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'सुर्यपुत्रा कर्ण' से पहचान मिली है. इसके अलावा भी गौतम 'सरस्वतीचंद्र' जैसे मशहूर सीरियल में काम किया है. वहीं पंखुड़ी ने छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत 'ये है आशिकी' से की थी. बता दें कि गौतम और पंखुड़ी पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.