Tunisha Sharma Suicide Case: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शनिवार को सुसाइड कर लिया है. तुनिषा की मां ने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार टीवी सीरियल 'अली बाबा-दास्तान ए काबुल' में उनके को स्टार शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) को बताया है. ऐसे में तुनिषा शर्मा की मां की शिकायत पर पुलिस ने शीजान मोहम्मद खान को अरेस्ट कर लिया है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि शीजान मामले को लेकर पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, साथ ही कोर्ट ले जाते वक्त ये टीवी एक्टर अपना चेहरा छुपाता हुआ नजर आया है.

पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहे शीजान मोहम्मद खान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को मद्देनजर रखते हुए पुलिस शीजान मोहम्मद खान से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक, वह अदालत से शीजान की रिमांड मांगेगी, क्योंकि शीजान ने अब तक की जांच में सहयोग नहीं किया है, एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के लड़ाई का कारण पूछने पर शीजान जवाब ठीक से नहीं दे रहा है. 

इसके साथ ही पुलिस शीजान मोहम्मद खान को मुंबई के वसई कोर्ट लेकर गई है. इस दौरान शीजान मोहम्मद खान अपना चेहरा छुपाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका अंदाजा आप एएनआई की इन तस्वीरों के माध्यम से आसानी से लगा सकते हैं. 

कल होगा तुनिषा का अंतिम संस्कार

सुसाइड से पहले तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने जिन लोगों के साथ फोन पर या सेट पर बात की है, उन सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में तुनिषा की मौत का कारण फांसी लगना बताया जा रहा है (दम घुटने से मौत हुई है). तुनिषा का विसरा सुरक्षित कर लिया गया है, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला क्या है.

मालूम हो कि मामले की एफआईआर में तुनिषा की उम्र 24 साल लिखी गई है, जबकि इंडस्ट्री में उन्हें 20 का बताया गया है. इतना ही नहीं तुनिषा का पार्थिव शरीर अभी जेजे अस्पताल में ही रखा जाएगा. एक्ट्रेस की मौसी के इंग्लैंड से लौटने के बाद 26 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: अपने बर्थडे को लेकर एक्साइटेड थीं तुनिषा शर्मा, फ्रेंड विनीत रैना संग बनाया था ये प्लान