Tunisha Sharma Case: दिवंगत अदाकारा तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने कहा है कि उनकी बेटी के एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान उन्हें दूर अस्पताल ले गए जबकि सेट से कुछ ही मिनट की दूरी पर अस्पताल थे. रविवार को मीडिया से बात करते हुए वनिता ने यह भी कहा कि उन्होंने तुनिषा के साथ बहुत अच्छे संबंध साझा किए और दिवंगत एक्ट्रेस का एक वाइस मैसेज भी प्ले किया.

  


तुनिषा की 24 दिसंबर को कथित तौर पर शीज़ान के साथ संबंध टूटने के एक 15 दिन बाद सेट पर खुदकुशी कर ली थी. उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान को 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. वर्तमान में शीजान न्यायिक हिरासत में है.


समाचार एजेंसी एएनआई ने वनिता के हवाले से कहा, "यह हत्या हो सकती है. मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि शीजान उसे बहुत दूर अस्पताल ले गए थे. सेट से 5 मिनट की दूरी पर अस्पताल थे. उसे किसी करीब के अस्पताल में क्यों नहीं ले गए? उसकी सांस चल रही थी और उसे बचाया जा सकता था."


वनिता शर्मा ने तुनिषा को लेकर कही ये बात


तुनिषा की मां ने भी कहा, "उसके साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे थे. वह मेरे बिना न रहती थी और न ही मेरे बिना सोती थी. मेरे पास उसका एक वाइस चैट है, जिसे उसने मुझे 21 दिसंबर को भेजा था."


वॉयस मैसेज में तुनिषा ने कहा, "मामा, मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूं."


शनिवार को वसई की एक अदालत ने शीजान की जमानत याचिका पर सुनवाई नौ जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी. मामले की अगली सुनवाई नौ जनवरी को होगी.  वनिता ने पहले शीजान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह तुनिशा को पीटता था और उसे इस्लामी प्रथाओं को अपनाने के लिए मजबूर कर रहा था. 


एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, शीजान की बहन फलक नाज ने तुनिषा की मां पर उन्हें इग्नोर करने का आरोप लगाया और कहा कि मृतक एक्ट्रेस का डिप्रेशन बचपन से उसपर हावी था. फलक नाज ने कहा, "तुनिषा की मां ने स्वीकार किया कि वह तुनिषा को इग्नोर कर रही हैं और उन्होंने उसकी देखभाल नहीं की. तुनिषा का डिप्रेशन उसके बचपन की तकलीफ के कारण था."