Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मामला काफी चर्चा में आ गया है. तुनिषा की मौत के बाद उनकी मां ने बेटी के बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था. बीते दिन शीजान की पुलिस कस्टडी भी 30 दिसंबर तक बढ़ा दी गई थी.


वहीं इस दौरान शीजान से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को उसकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में तो पता चला ही है वहीं उसके फोन से कई लड़कियों की कॉल डिटेल्स भी मिली हैं. इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि तुनिषा और शिजान शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे.


तुनिषा और शीजान की शादी करने की थी प्लानिंग


दरअसल तुनिषा के परिवार के एक करीबी से जानकारी मिली है कि दोनों शादी करने की सोच रहे थे. वैसे भी तुनिषा अपनी मां की लाडली और इकलौकी बेटी थीं. इसलिए मां को भी उनकी शादी पर कोई ऑब्जेक्शन नहीं था. फैमिली के करीबी ने ये भी बताया कि तुनिषा ने कहा था कि शीजान एक अच्छा लड़का है और उसका काफी सपोर्ट भी करता है.



तुनिषा की मां शीजान की फैमिली से मिलती थीं


फैमिली के करीबी ने ये जानकारी भी दी कि शीजान घर तुनिषा के घर आया करता था और वह वहां 4 से 6 दिन तक रूक भी जाया करता था. तुनिषा के घर में शीजान जब रूकता था वो वह उसके लिए टिफिन भी लेकर जाती थी. तुनिषा भी कुछ समय के लिए उसके घर पर ही रहती थी. पैकअप के बाद वे एक दूसरे की फैमिली से भी मिलते थे. तुनिषा की मां भी शीजान के परिवार से मिलने जाती थीं. हालांकि शीजान की फैमिली कभी घर नहीं आई.


 






ब्रेकअप को लेकर काफी स्ट्रेस में थीं तुनिषा
करीबी ने बताया कि सुसाइड वाले दिन तुनिषा पैक अप के बाद चंडीगढ़ जाने वाली थी.  क्योंकि वो शीजान से ब्रेकअप को लेकर काफी स्ट्रेस में थीं.  वह घर पर यह कहकर रोती थी कि वह उसके पास वापस जाना चाहती है लेकिन वह बात करने के लिए भी राजी नहीं होता था.


तुनिषा के मामा ने हत्या के एंगल से मामले की जांच की मांग की
बता दें कि तुनिषा 24 अक्टूबर को अपने शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ के सेट पर फांसी के फंदे से लटकी मिली थी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. मंगलवार को एक्ट्रेस का दाह संस्कार किया गया था. वहीं तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इन सबके बीच तुनिषा के मामा पवन शर्मा ने दावा किया है कि उनकी भांजी आत्महत्या नहीं कर सकती है और उसकी हत्या हुई है. उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच हत्या एंगल से की जानी चाहिए.


ये भी पढ़ें:-Tunisha Sharma Death Case: सुसाइड स्पॉट पर पुलिस को मिला तुनिषा का ‘लेटर’, शीजान के लिए एक्ट्रेस ने लिखी थी ये दिल की बात